बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध मां निरूपा रॉय को तो आप जानते ही होंगे. ये वो मां है, जो हर फ़िल्म में विधवा ही होती थीं. फ़िल्म ‘दीवार’ में दो भाई अमिताभ और शशि कपूर इन्हें अपने पास रखने के लिए लड़ रहे थे. साल 2004 में निरूपा रॉय का निधन हो गया था और अब मानों फ़िल्म का वही दृश्य असल ज़िन्दगी में दोहराया जा रहा हो.
निरूपा के दो बेटों, योगेश (57) और किरन (45) में अपनी मां की यादों को साथ रखने के लिए कोर्ट केस चल रहा है. दरअसल, ये यादें निरूपा का बेडरूम हैं! निरूपा का अपार्टमेंट Napean Sea Road पर है. ये 3,000 वर्ग फुट में बना है और इसमें 8,000 वर्ग फुट का गार्डन है. दोनों भाईयों का कहना है कि इस बेडरूम में उनकी यादें बसी हैं, इसलिए वो इन्हें चाहिए. शायद उनकी इन यादों के पीछे और कुछ भी हो. मुम्बई के प्रॉपर्टी रेट के हिसाब से इस घर की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है.
अभी दोनों भाई उसी घर में साथ रह रहे हैं. किरन और उनके परिवार ने 2015 में अपने पिता की मौत के बाद उनका बेडरूम ले लिया था, जिसके लिए अब कोर्ट केस चल रहा है. माना जा रहा है कि प्रापर्टी की ये लड़ाई, कोर्ट में और बुरी चलेगी.