नीता अंबानी ने White House में जीता विदेशियों का दिल, जानिए उनके इस इंडियन लुक में क्या ख़ास था

Kratika Nigam

Nita Ambani’s Saree And Gajra: एशिया के सबसे अमीर बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) अपनी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं. इस पहचान के अलावा वो अपनी एक अलग पहचान भी रखती हैं क्योंकि वो ख़ुद एक बिज़नेसवुमेन हैं और सबसे अमीर महिलाओं में इनका नाम शुमार होता है, जो अपनी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के चलते चर्चा में बनी रहती हैं. नीता अंबानी की साड़ियां भी ख़ूब सुर्खियां बटोरती हैं. इनका ट्रेडिशनल लुक अक्सर ही ट्रेंड करता है जैसे अभी कर रहा है जब वो अमेरिका के वाइट हाउस में शिरकत करने गई हैं. इस दौरान नीता अंबानी के ट्रेडिशनल लुक ने भारतीय परंपरा को दर्शाया.

https://www.instagram.com/p/CbAagy5McdY/?hl=en

आइए इनके लुक के बारे में डिटेल में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: नीता अंबानी की 5 सबसे महंगी साड़ियां, 1 साड़ी की क़ीमत इतनी कि उसमें एक 2BHK फ़्लैट आ जाए

वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden और First Lady Jill Biden द्वारा आयोजित राजकीय रात्रिभोज (State Dinner) में अपने पति मुकेश अंबानी के साथ नीता अंबानी भी पहुंची. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था. डिनर के लिए नीता अंबानी की पोशाक ने पारंपरिक भारतीय फ़ैशन के प्रति उनके प्यार को दर्शाया, क्योंकि उन्होंने सुंदर ढंग से Silk Ivory की साड़ी (Nita Ambani’s Saree And Gajra) पहनी थी.

ये साड़ी Nita Mukesh Ambani Cultural Centre (NMACC) में रिलायंस फ़ाउंडेशन के स्वदेश प्रदर्शनी से ली गई थी. साड़ी में गोल्डन काम था और इसके बॉर्डर पर भी डिज़ाइन थी. इन्होंने साड़ी के साथ एक मैचिंग ब्लाउज़ पहना था, जिसने इनकी साड़ी में चार चांद लगा दिये.

अपने लुक को उन्होंने लेयर्ड पर्ल नेकलेस, हेवी ईयररिंग्स, कड़ा और एक रिंग के साथ पूरा किया था. साथ ही, उन्होंने हाथ में डिज़ाइनर पोटली कैरी की हुई थी. उनके पूरे लुक का हाईलाइट था उनका गजरा. वहीं दूसरी तरफ़, मुकेश अंबानी काले बंदगला सूट में नज़र आए. नीता अंबानी अपने लुक में काफ़ी ग्रेसफ़ुल लग रही थीं.

https://www.instagram.com/p/Ct3J4b9In_C/?hl=en

नीता अंबानी ने मिनिमल मेकअप किया था, जिसमें पिंक लिपस्टिक, डिटेलिंग आइब्रो और पारंपरिक बिंदी शामिल थी. बालों का जूड़ा बनाया था जिसे गजरे से सजाया था, जो उनके भारतीय लुक की सुंदरता को बढ़ा रहा था.

https://www.instagram.com/p/Ct1E7zZoJHr/?hl=en

ये भी पढ़ें: नीता अंबानी पीती हैं दुनिया की सबसे महंगी चाय जिसके एक कप की क़ीमत हमारी सैलरी से भी ज़्यादा है

आपको बता दें, इस डिनर में पीएम मोदी, नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के अलावा कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी.

इनमें एप्पल के CEO ‘टिम कुक’, गूगल CEO ‘सुंदर पिचई’, माइक्रोसॉफ़्ट के CEO ‘सत्या नडेला’, ‘फ़ैशन डिज़ाइनर करिश्मा स्वाली’ और ‘इंद्रा नूई’ जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
अमेरिका में बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ‘हिंदू मंदिर’, देखिए इस मंदिर की ये 10 ख़ूबसूरत तस्वीरें
Randy R Dub William: वो शख़्स जिसने अमेरिका के अंदर बसाया अपना अलग देश, बुलाता है ख़ुद को सुल्तान
एडवेंचर के लिए टाइटैनिक का मलबा देखने जाना महंगा पड़ा इन 5 अरबपतियों को, जानिए कैसे हुआ ये हादसा
Fort Knox: जानिए दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह के बारे में, जहां अमेरिका ने छिपा रखा है सारा सोना
दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन जिसमें हैं 44 प्लेटफ़ॉर्म और जहां से रोज़ गुज़रती हैं 660 ट्रेनें
गांव हो तो ऐसा, जहां हर घर में है Airplane, लोग घूमने-फिरने या ऑफ़िस भी ‘उड़कर’ ही जाते हैं