मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को दुनिया भर में सबसे फ़ेमस सोशलाइट्स में से एक माना जाता है. उनकी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल को भी लोग क़रीब से फ़ॉलो करते हैं. हालांकि, भारत के सबसे अमीर शख़्स से शादी करने से पहले वो भी एक मिडिल क्लास ज़िंदगी गुज़ारती थी. (Nita Ambani job before marrying Mukesh Ambani)
ऐसे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि नीता, अंबानी परिवार की सदस्य बनने से पहले क्या काम करती थीं. तो आइए जानते हैं-
आदित्य बिड़ला ग्रुप में काम करते थे पिता
मुकेश अंबानी ने 1985 में नीता अंबानी से शादी की, और दोनों के तीन बच्चे हैं. आज वो भारत के सबसे अमीर शख़्स की पत्नी हैं और लग्ज़ीरियस लाइफ़ जीती हैं. मगर शादी से पहले वो एक मिडिल क्लास परिवार में पली-बढ़ीं. तब वो नीता दलाल हुआ करती थीं.
उनके पिता रवींद्रभाई आदित्य बिड़ला समूह में सीनियर मैनेजर के पद पर काम करते थे, जिसके अध्यक्ष अब कुमार मंगलम बिड़ला हैं.
डांस टीचर थी नीता अंबानी
नीता अंबानी ने 6 साल की छोटी उम्र में भरतनाट्यम डांसर के रूप में ट्रेनिंग लेना शुरू किया था. और 20 साल की उम्र तक वो इस क्लासिकल डांस में माहिर हो गई थीं. जल्द ही, उन्होंने एक डांसर के रूप में अपना करियर शुरू किया और एक छोटे स्कूल में डांस टीचर की जॉब करने लगीं.
मुकेश अंबानी से शादी से पहले नीता अंबानी मुंबई के एक स्कूल में डांस टीचर के तौर पर काम करती थीं. वो एक ट्रेंड डांसर होने के साथ-साथ कई कार्यक्रमों में प्रस्तुति भी देती थीं. उनके एक डांस परफ़ॉर्मेंस के दौरान ही धीरूभाई अंबानी की नज़र उन पर पड़ी और मुकेश अंबानी के लिए उन्हें पसंद कर लिया.
नीता अंबानी को मिलती थी इतनी सैलरी
Nita Ambani Salary: मुकेश अंबानी से शादी करने के बाद नीता ने केवल एक ही अनुरोध किया था कि शादी के बाद भी उन्हें काम करने से कोई नहीं रोकेगा. सिमी गरेवाल के साथ एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने अपनी सैलरी का भी खुलासा किया था.
नीता अंबानी ने कहा कि अपनी शादी के बाद भी वो सेंट फ्लावर नर्सरी नामक संस्थान में स्कूल टीचर के रूप में काम करती रहीं. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि अरबपतियों के परिवार में शादी करने के बावजूद उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलता था. उनकी सैलरी महज़ 800 रुपये महीना थी.
ये भी पढ़ें: Nita Ambani Weight Loss Secret: साधारण भोजन, एक्सरसाइज़ और डांस, जानिए नीता अंबानी का पूरा वेट लॉस रूटीन