नीता अंबानी के इस स्कूल में पढ़ते हैं बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे, जानिए कितनी है यहां की फ़ीस

Abhay Sinha

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) का नाम देश के टॉप स्कूलों में गिना जाता है. मुंबई में इसका अलग ही जलवा है. क्योंकि, यहां कई स्टार किड्स भी पढ़ते हैं (Star Kids School). इनमें सचिन तेंदुलकर से लेकर शाहरुख़ ख़ान और आमिर ख़ान से लेकर अजय देवगन और ऐश्वर्या रॉय बच्चन तक के बच्चों के नाम शामिल हैं. ऐसे में जे़हन में ये सवाल आना लाज़मी है कि आख़िर स्कूल की कितनी फ़ीस होगी और यहां किस तरीके की सुविधाएं मिलती होंगी. चलिए आज इसी पर बात करते हैं- (Nita Ambani School Fees)

20 साल पुराना है स्कूल

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल कोई बहुत पुराना नहीं है. साल 2003 में ही नीता अंबानी ने इसकी स्थापना हुई थी. बांद्रा ईस्ट के BKC कॉम्प्लेक्स स्थित इस स्कूल में बच्चों को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की एजुकेशन दी जाती है. इस स्कूल की 7 मंज़िली बिल्डिंग में LKG से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है. जहां सरकारी स्कूलों में 40 छात्रों पर एक शिक्षक होने को मानक बताया जाता है, वहीं यहां प्रति 6 छात्रों पर एक शिक्षक हैं.

आज 1,000 से ज़्यादा बच्चे यहां पढ़ाई कर रहे हैं. भले ही यहां कई इंफ्यूलेंसर बैकराउंड के स्टूडेंट पढ़ते हों, मगर हर तरह के बच्चों को स्कूल में एडमिशन मिलता है. DAIS सभी को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन ऑफ़र करता है.

क्या है फ़ीस स्ट्रक्चर? Nita Ambani School Fees

रिपोर्ट्स के मुताबिक, DAIS में सालाना फ़ीस 1,70,000 रुपये है. मतलब महीना का क़रीब 14000 रुपये देना पड़ता है. ये क्लास 7 तक की फ़ीस है. ऊपर से 5,000 रुपय एडमिशन फ़ीस भी पढ़ती है.

क्लास 8 से 10 की ICSE की सालाना फ़ीस

क्लास 8 से 10 तक के ICSE बोर्ड के बच्चों की सालाना फ़ीस 1,85,000 रुपये है. महीने के हिसाब से 15,400 रुपये देने होंगे.

IGCSE स्डूडेंट की सालाना फ़ीस

IGCSE स्डूडेंट की एनुअल फ़ीस क़रीब 5,90,000 रुपये है. जो कि महीने के हिसाब से 49,000 रुपये बैठेगी.

स्टार किड्स को क्यों पसंद आता है DAIS?

यहां बच्चों की ओवलऑल ग्रोथ के लिए बहुत सी एक्स्ट्राक्यूरिकुलर एक्टिविटीज़ करायी जाती हैं. स्कूल में बहुत सारी स्पोर्ट्स फैसिलिटी मिलती हैं जिनमें बच्चे अपनी रुचि के मुताबिक इनरोल करा सकते हैं. आर्चरी से लेकर हैंडबॉल और शूटिंग, योगा तक कोई भी स्पोर्ट का नाम लें, वो यहां आपको मिलेगा.

एजुकेशन फैसिलिटीज में लाइब्रेरी, डिजिटल लाइब्रेरी, काउंसलिंग, टेस्ट सेंटर, स्टूडेंट एक्सचेंज जैसे बहुत से प्रोग्राम यहां ऑफ़र होते हैं. एस क्लासरूम से लेकर ट्रांसपोर्ट फ़ैसिलिटी तक यहां सब उपलब्ध है. एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को एंट्रेंस देना होता है. यहां की स्टेट ऑफ़ द आर्ट फ़ैसिलिटी और एलीट एक्स स्टूडेंट्स का नेटवर्क भी वजह है कि स्टार किड्स को ये स्कूल इतना पसंंद आता है.

ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी का लग्ज़री वॉच कलेक्शन, जिसे ख़रीदने के बारे में हम सिर्फ़ सपने में सोच सकते हैं

आपको ये भी पसंद आएगा
बेग़म रोकैया: वो निर्भीक महिला, जिसने मुस्लिम महिलाओं के पहले स्कूल की नींव रखी
Bigg Boss 16: 8 बार जब बिग बॉस के घर को देखकर हमें अपने स्कूल की याद आ गई
La Martiniere Pics: लखनऊ का 18वीं सदी का महल जो अब स्कूल है, इसे सबसे अमीर फिरंग ने बनवाया था
Mukesh Ambani के स्कूल में पढ़ते हैं कई Celebs के बच्चे, जानिए कितनी है इस स्कूल की फ़ीस
स्कूलों की ये 17 Funny Photos देख कर समझ जाओगे कि ज़रूरत से ज़्यादा ज्ञान दिमाग़ के लिए हानिकारक है
दुनिया के इन स्कूलों के 8 Weird Rules सुनने के बाद शुक्र मनाओगे तुम भारतीय स्टूडेंट हो