Nita Ambani Tea: नीता अंबानी देश की सबसे अमीर महिला और बिज़नेसवुमन हैं, जो असल ज़िंदगी में काफ़ी लग्ज़री लाइफ़ जीती हैं. इनकी लाइफ़स्टाइल के चर्चे पूरी दुनिया में होते हैं. इनकी जूते हो या साड़ी, पानी हो या चाय सबकी क़ीमत लाखों से शुरू होती है. ये कोई झूठ बात नहीं है बल्कि सच है. नीता अंबानी के दिन के शुरुआत लाखों रुपये की होती है.
आइए जानते हैं, कि आख़िर नीता अंबानी की चाय (Nita Ambani Tea) में ऐसा क्या है जो उसकी क़ीमत लाखों में हैं?
ये भी पढ़ें: नीता अंबानी पीती हैं दुनिया का सबसे महंगा पानी, उनके एक घूंट पानी की क़ीमत जानना नहीं चाहोगे?
दरअसल, हर किसी की तरह नीता अंबानी भी अपने दिन की शुरुआत चाय से करती हैं. एक साधारण व्यक्ति चाय या तो कांच या स्टील के कप में पीता है मगर इनकी चाय की क्रॉकरी कोई आम चाय की क्रॉकरी नहीं है.
नीता अंबानी जिस कप में चाय पीती हैं उसकी क़ीमत 3 लाख रुपये है, जिसे जापान की सबसे पुरानी क्रॉकरी कंपनी नोरिटेक (Japan Crockery Company Noritake) बनाती है. इस पूरे एंटीक टी सेट की क़ीमत 1.5 करोड़ रुपये ज़्यादा है. इस तरह से नीता अंबानी रोज़ जो चाय पीती हैं उसके कर्कॉकरी की क़ीमत क़रीब 1.5 करोड़ रुपये होने के चलते एक चाय का कप 3 लाख रुपये का पड़ता है.
इसकी ख़ासियत ये है कि ये दुनिया की बेहतरीन क्वालिटी का बना है और ये गोल्ड और प्लेटिनम प्लेटेड है. लाखों के शौक़ रखने वाली नीता अंबानी और पूरा अंबानी परिवार खाना सिंपल और साधारण ही खाते हैं.
ये भी पढ़ें: नीता अंबानी से जुड़ी 10 बातें, जिनसे आपको अंदाज़ा हो जाएगा कि पानी की तरह पैसा बहाना किसे कहते हैं
आपको बता दें, नीता अंबानी के पास दुनिया की सबसे महंगी साड़ी है, जिसकी क़ीमत 40 लाख रुपये है. दुनिया की सबसे महंगी साड़ी पहनने का ये रिकॉर्ड Guinness World Record में भी दर्ज है.
सिर्फ़ नीता अंबानी ही नहीं उनकी बेटी ईशा अंबानी ने अपनी शादी में दुनिया का सबसे महंगा लहंगा पहना था, जिसकी क़ीमत 90 करोड़ रुपये से ज़्यादा थी.