Sunny Deol And Damini Movie: फ़ेमस बॉलीवुड डायरेक्टर राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित ‘दामिनी’ 1993 में आई एक सुपरहिट फ़िल्म थी. इसमें मीनाक्षी शेषाद्रि, अमरीश पुरी, ऋषि कपूर और परेश रावल जैसे कलाकार थे. लेकिन फ़िल्म दूसरे भाग में एंट्री करने वाले सनी देओल को ही इस मूवी के लिए अधिक याद किया जाता है.
‘गदर 2′(Gadar 2) स्टार सनी देओल ने इस मूवी में एक तेज़-तर्रार वकील की भूमिका निभाई थी. मूवी में उनके दमदार अभिनय और डायलॉग डिलीवरी को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया था. इनकी बदौलत ही वो बाकी सभी अभिनेताओं पर भारी पड़े.
ये भी पढ़ें: सन्नी देओल की 6 लव स्टोरीज़ वाली मूवीज़ से पता चलता है कि ये Angry Man नहीं क्यूट Lover Boy भी हैं
इसके कई डायलॉग तो आज भी लोगों को याद हैं, जैसे ‘तारीख पर तारीख’, ‘ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पे पड़ता है तो वो उठता नहीं उठ जाता है…’
किसी दूसरे एक्टर को पहले किया था अप्रोच
लेकिन क्या आप जानते हैं सनी देओल (Sunny Deol) ने जिस वकील गोविंद का रोल प्ले किया था, उसके लिए वो पहली पसंद नहीं थे. उसके लिए तो राजकुमार संतोषी ने किसी और को अप्रोच किया था. उसके साथ कुछ ग़लतफहमी होने कारण ये रोल सनी देओल को मिला था.
ये भी पढ़ें: सनी देओल के करियर के 8 बेस्ट रोल्स, जिनमें उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से मचा दिया था ‘गदर’
ये एक्टर था पहली पसंद
दरअसल, हुआ यूं कि राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) इस रोल के लिए अमरीशपुरी के अपोजिट ओमपुरी (Ompuri) को कास्ट करना चाहते थे. क्योंकि उन्हें लगा कि सनी देओल बहुत बड़े स्टार बन गए हैं और फ़िल्म के दूसरे हाफ़ से आने वाले रोल के लिए शायद हां न कहें.
ग़लतफहमी के कारण किया मना
इसलिए उन्होंने अपने मैनेजर से ओमपुरी से बात करने को कहा. वो तैयार भी हो गए, लेकिन फिर प्रोड्यूसर और ओमपुरी के सेक्रेटरी के बीच फ़ीस को लेकर कोई ग़लतफहमी हो गई, तो फिर सनी देओल से इस किरदार को निभाने के लिए संपर्क किया गया. सनी देओल ने रोल सुना और उन्हें सुनते ही ये पसंद आ गया और तुरंत फ़िल्म करने को तैयार हो गए.
इस तरह ‘दामिनी’ (Damini) के वकील का रोल सनी देओल के हाथ लगा था. वैसे इस किरदार को ओमपुरी निभाते तो अलग ही बात होती लेकिन इसे यादगार शायद सनी देओल ही बना सकते थे, है कि नहीं?