ओडिशा की इन लड़कियों ने 90s के हिट गानों पर किया डांस, तो इंटरनेट भी थिरकने लग गया

Pratyush

इंटरनेट एक बेहद ख़ूबसूरत प्लैटफ़ॉर्म है क्योंकि यहां कोई भी अपना हुनर दिखा सकता है. यहां की जज जनता होती है. यहां किसी का टैलंट छिपता नहीं और साथ ही किसी की गलती भी. यहां लोग एक दिन में फ़र्श से अर्श पर पहुंच जाते हैं और इसके उलट भी हो जाता है. ओडिशा की कुछ लड़कियों ने ऐसे ही Flash Mob डांस कर लाखों इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया. Flash Mob अगर आप नहीं जानते तो ये समझ लीजिए कि आप किसी सार्वजनिक जगह पर खड़े हैं और अचानक अपके अगल-बगल वाले लोग डांस करने लगें. वो नज़ारा अपने आप में खास हो जाता है.

मुकाबला-मुकाबला से लेकर ओ-ओ जाने जाना तक, 90s के कई गानों पर इन लड़कियों ने डांस किया और अब इंटरनेट मौज कर रहा है. इसे अब तक 1.5 करोड़ लोग देख चुके हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=gLf2NRLWQx0
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”