(Old Photos Of Singer Mohammed Rafi)– मोहम्मद रफ़ी हिंदी म्यूज़िक इंडस्ट्री में अपनी वर्सटाइल सिंगिंग के लिए काफ़ी पॉपुलर थे. उन्होंने अपने 40 साल के करियर में 2,50,00 हज़ार से भी ज़्यादा गाने गाये थे. साथ ही उन्हें 7 बार फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स भी मिला. मोहम्मद रफ़ी उस दौरान इतने पॉपुलर इसीलिए थे, क्योंकि वो अपनी आवाज़ फ़िल्म के करैक्टर से हू-ब-हू मैच करके गाते थे. यही वज़ह थी कि, उन दिनों की फ़िल्मों में ज़्यादातर गाने मोहम्मद रफ़ी ही गाते थे. जिसके लिए उन्हें 1965 में पद्म श्री पुरस्कार से नवाज़ा गया था. उनकी हिंदी सिनेमा और म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़ी कई यादें हैं. जिसे हम आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखाएंगे.
ये भी देखें- उस फ़कीर के भजन को 7 साल के रफ़ी ने जैसे ही गाया, बॉलीवुड को उसका मोहम्मद रफ़ी मिल गया