संगीत की दुनिया के ‘शहंशाह-ए-तरन्नुम’ थे मोहम्मद रफ़ी, देखिए उनके जीवन की 12 दुर्लभ तस्वीरें

Nikita Panwar

(Old Photos Of Singer Mohammed Rafi) मोहम्मद रफ़ी हिंदी म्यूज़िक इंडस्ट्री में अपनी वर्सटाइल सिंगिंग के लिए काफ़ी पॉपुलर थे. उन्होंने अपने 40 साल के करियर में 2,50,00 हज़ार से भी ज़्यादा गाने गाये थे. साथ ही उन्हें 7 बार फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स भी मिला. मोहम्मद रफ़ी उस दौरान इतने पॉपुलर इसीलिए थे, क्योंकि वो अपनी आवाज़ फ़िल्म के करैक्टर से हू-ब-हू मैच करके गाते थे. यही वज़ह थी कि, उन दिनों की फ़िल्मों में ज़्यादातर गाने मोहम्मद रफ़ी ही गाते थे. जिसके लिए उन्हें 1965 में पद्म श्री पुरस्कार से नवाज़ा गया था. उनकी हिंदी सिनेमा और म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़ी कई यादें हैं. जिसे हम आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखाएंगे.

ये भी देखें- उस फ़कीर के भजन को 7 साल के रफ़ी ने जैसे ही गाया, बॉलीवुड को उसका मोहम्मद रफ़ी मिल गया

चलिए नज़र डालते हैं सिंगर मोहम्मद रफ़ी की पुरानी तस्वीरों पर (Old Photos Of Singer Mohammed Rafi)- 

pinterest.com
pinterest.co.uk
pinterest.com
pinterest.com
indianhistorypic
twitter.com
pinterest.com
twitter.com
pinterest.com
आपको ये भी पसंद आएगा
विक्रम: भारतीय सिनेमा का वो अभिनेता, जो अपने अनोखे किरदारों से हर फ़िल्म को बना देते हैं ख़ास
भारतीय सिनेमा का एकमात्र एक्टर जिसने 1 फ़िल्म में निभाए हैं 45 रोल, बनाया है वर्ल्ड रिकॉर्ड
मिलिए भारतीय सिनेमा के पहले एक्टर से, जिसने 1 फ़िल्म के लिए ली है 210 करोड़ रुपये की फ़ीस
बॉलीवुड के ये 8 सदाबहार गाने जो प्यार से बयां कर रहे हैं पर्यावरण की दिक्कतें, ज़रा देख भी लीजिए
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकीं वो 5 भारतीय अंडररेटेड फ़िल्में, जिन्हें आपको ज़रूर देखना चाहिए
चैपलिन सिनेमा: देश का वो पहला सिनेमाहॉल, जिसने देखा था भारतीय सिनेमा का हर दौर