‘OMG 2’ की रिलीज पर खतरा, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक, जानिए किन विवादों के कारण ऐसा हुआ है

Nikita Panwar

Film ‘OMG 2’ Censor Board Put Hold Because Of Adipurush: फ़िल्म ‘OMG 2’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर चर्चा विषय बन चुका है. लेकिन दूसरे कारणों के चलते. जी हां, फ़िल्म में अक्षय कुमार के लुक के बाद फ़ैंस ट्रेलर में दिखाए गए कुछ सीन्स पर भड़के दिखाई दे रहे हैं. जिसके कारण सेंसर बोर्ड ने भी इस फ़िल्म को रिलीज़ सर्टिफ़िकेट देने से इनकार कर दिया है. हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ के बाद सेंसर बोर्ड ये नहीं चाहती कि इस फ़िल्म पर कोई विवाद हो. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको विस्तार से बताते हैं कि फ़िल्म के किस सीन को लेकर विवाद चल रहा है (Controversial Scene In OMG 2).

ये भी पढ़ें: “मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता…”, जानिए आखिर क्यों ‘OMG 2’ को परेश रावल ने किया Reject 

आइए बताते हैं कि फ़िल्म ‘OMG 2’ पर क्यों रोक लगाई गई है (Film ‘OMG 2’ Censor Board Put Hold Because Of Adipurush)

Censor Board Put A Hold On Film ‘OMG 2’: बॉलीवुड में ऐसी कई Mythological फ़िल्म्स बनी हैं, जिनपर फ़ैंस द्वारा आपत्ति जताई गई थी. उसमे से पिछले महीने रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ भी शामिल है. उस फ़िल्म में डायलॉग्स से लेकर श्रीराम के लुक तक सबपर काफ़ी लंबा विवाद चला.

जिसके बाद लेखक मनोज मुंतशिर को माफ़ी मांगनी पड़ी. बाद में फ़िल्म्स के डायलॉग्स में भी बदलाव किए गए. इसी तरह का विवाद फ़िल्म ‘OMG 2’ पर भी चल रहा है. जहां दर्शक फ़िल्म के कुछ सीन्स से नाख़ुश है. इसी कारण सेंसर बोर्ड ने भी फ़िल्म को वापस रिव्यु कमेटी में भेजा है.

फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ को मद्दे नज़र रखते हुए, सेंसर बोर्ड अक्षय की फ़िल्म के लिए काफ़ी सतर्क नज़र आ रही है. वो नहीं चाहते कि फिर से इस फ़िल्म के डायलॉग्स और सीन्स में बदलाव हो. इसीलिए सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म को एक बार फिर रिव्यु कमेटी में भेजा है ताकि बाद में फ़िल्म को लेकर कोई विवाद न उठे.

ये भी पढ़ें: “मैं किसी धर्म को नहीं मानता…” देखिए अक्षय कुमार के 6 बड़े विवाद, जिससे वो मुसीबत में पड़ गए थे

आइए आपको दिखाते हैं फ़ैंस फ़िल्म के ट्रेलर में क्या पसंद नहीं आ रहा है (Twitter Reactions On OMG 2 Controversial Scene)-

फ़िल्म में दिखाया गया है कि अक्षय शिव शंकर अवतार का ट्रेन के गंदे पानी से उनका अभिषेक किया जा रहा है. जो दर्शकों को बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है. फ़िल्म को रिव्यु के लिए भेजा गया है. जिसपर रिपोर्ट्स आना बाकी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल