आइए आपको उन एक्टर्स (On Screen Lord Krishna Characters) के बारे में बताते हैं जिनके ऑन-स्क्रीन निभाए गए भगवान कृष्ण के रोल को काफ़ी पॉपुलैरिटी मिली. जानिए वो क्या कर रहे हैं और अब कैसे दिखते हैं.
1. अक्षय कुमार
2. पवन कल्याण
साल 2015 में बॉलीवुड फ़िल्म ‘OMG: ओह माय गॉड’ को तेलुगू भाषा में बनाया गया था. उस मूवी का नाम ‘गोपाला गोपाला’ था. इस मूवी में पवन कल्याण और वेंकटेश ने लीड रोल्स निभाए थे. फ़िल्म में पवन कल्याण ने भगवान श्रीकृष्ण का रोल निभाया था. मौजूदा समय में वो जन सेना पार्टी के फ़ाउंडर हैं और राजनीति में सक्रिय हैं.
On Screen Lord Krishna Characters
ये भी पढ़ें: सर्वदमन बैनर्जी: सबके पसंदीदा श्री कृष्ण जिन्होंने अभिनय छोड़ शुरू किया अपना मेडिटेशन सेन्टर
3. NT रामा राव
On Screen Lord Krishna Characters
4. सुमेध मुदगलकर
5. नितीश भारद्वाज
6. आयुष्मान ख़ुराना
7. सर्वदमन डी बनर्जी
सर्वदमन डी बनर्जी ने साल 1993 में आए शो ‘कृष्णा’ में भगवान श्रीकृष्ण का रोल निभाया था. लोग उनके इस अवतार को आज तक नहीं भूल पाए हैं. अब वो उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक NGO चला रहे हैं. NGO के ज़रिए वो रोज ना सिर्फ कई बच्चों का पेट भरते हैं, बल्कि उनकी शिक्षा की ज़िम्मेदारी भी उठा रहे है.
ये भी पढ़ें: स्वप्निल जोशी: पर्दे पर कई किरदार निभा चुके हैं, लेकिन दर्शकों को उनका कृष्ण रूप ही पसंद है
8. सौरभ राज जैन
सौरभ राज जैन को साल 2013 में आए टीवी शो ‘महाभारत’ में कृष्णा के क़िरदार से असल पहचान मिली थी. अभिनेता ने खुद कहा है कि ये उनके लिए एक गेम चेंजर भूमिका थी. उन्होंने 2021 में रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11‘ में भी हिस्सा लिया था, पर विनर नहीं बन पाये.
9. सौरभ पांडे
सौरभ पांडे ने ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में भगवान कृष्णा का क़िरदार निभाया था. फिलहाल वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब एंजॉय कर रहे हैं.
10. विशाल करवाल
विशाल करवाल ‘स्प्लिट्सविला‘ शो में नज़र आ चुके हैं. लेकिन इसके बाद उन्होंने ‘द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्णा’ में भगवान कृष्ण का रोल निभाकर सभी को सरप्राइज़ कर दिया था. कहा जा रहा है कि विशाल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी दिखाई देने वाले हैं.
आज तक लोग इन एक्टर्स की कृष्ण छवि को भूल नहीं पाए हैं.