One Picture is Enough to Guess These Bollywood Movies: बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी फ़िल्में हैं, जिनके कुछ सीन या एक कोई तस्वीर दिमाग में बैठ जाती है. जिनके सामने आते ही तुरंत उस फ़िल्म का नाम याद आ जाता है. हालही में, ट्विटर पर यूज़र्स ने अपनी पसंदीदा फ़िल्मों की एक यादगार तस्वीर शेयर की है. जिससे लोग उन फ़िल्मों का नाम Guess कर रहे हैं. चलिए ऐसे ही कुछ तस्वीर हम भी आपको दिखाते हैं. (One Picture To Guess Bollywood Films)
ये भी पढ़ें: ‘मूवी ऐसी बनाओ…’ देखिए बॉलीवुड से कैसी फ़िल्में बनवाना चाहते हैं लोग, Twitter पर मची है तफ़री
आइए बताते हैं इन फ़िल्मों के नाम, जिनकी एक तस्वीर ही काफ़ी है (One Picture is Enough to Guess The Movie)-
अब हम कुछ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और आपको अंदाज़ लगाना है कि ये कौनसी फ़िल्म है. चिंता मत करिए, इस आर्टिकल के अंत में हम आपको उत्तर भी बताएंगे-
1- ये सीन इस फ़िल्म का सबसे फ़नी सीन था.
2- यार! ये चिट फंड वाला धोखा हमेशा याद रहेगा
3- इस तस्वीर पर तो बहुत से मीम भी बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें: विजय थलपति की कुल 11 मूवीज़ ने की है 100 करोड़ की कमाई, जानिए और कौन से स्टार्स हैं शामिल
4- इस हॉस्पिटल में बहुत से नकली मरीज़ भर्ती हो चुके हैं.
5- कांदा ले लेलो! वाली इस फ़िल्म का नाम याद है आपको?
6- क्या आपको ये बैगवती याद है?
7- ये लंबे आदमी फ़िल्म में चर्चा का विषय बन गए थे?
8- इस फ़िल्म का नाम SSR लवर्स जानते होंगे!
9- ये ड्रीमी सेट तो बस एक ही डायरेक्टर का हो सकता है.
10- ये सीन तो काफ़ी फ़ेमस है.
फ़िल्मों के सही नाम-
1- फ़िल्म- 3 इडियट्स
2- फ़िल्म- फ़िर हेरा फेरी
3- फ़िल्म- गुरु
4- फ़िल्म- मुन्ना भाई M.B.B.S
5- फ़िल्म- वेलकम
6- फ़िल्म- ज़िन्दगी मिलेगी न दोबारा
7- फ़िल्म- फ़िर हेरा फेरी
8- फ़िल्म- केदारनाथ
9- फ़िल्म- गंगूबाई काठियावाड़ी
10- फ़िल्म- स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 1
इनमें से आपके कितने उत्तर सही थे?