Optical Illusion: आपकी आंखों के सामने छिपी है बिल्ली, लेकिन ढूंढने में हो जाएगी हालत ख़राब

Abhay Sinha

ये Optical Illusion भी कमाल की चीज़ है. ये सिर्फ़ दिखने में ही नहीं, बल्कि दिमाग़ की दही करने में भी पीछे नहीं रहते. इनमें से कुछ आपके दिमाग़ का टेस्ट लेते हैं, तो कुछ आपके छिपे व्यक्तित्व को उजागर करते हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी होते हैं, जो आपकी नज़रों का इम्तिहान लेते हैं.

tenor

इन दिनों एक तस्वीर ख़ूब वायरल हो रही है, जो सच में आपके दिमाग़ को चकरा देगी. इस तस्वीर में एक कुत्ता पेड़ के पास खड़ा है. चुनौती ये है कि आपको कुत्ता नहीं, बल्कि तस्वीर में बिल्ली को खोजना है! क्यों हो गया न अभी से ही दिमाग़ ख़राब!

दरअसल, इस तस्वीर में बिना पत्तों वाला एक पेड़ है. पेड़ के नीचे एक कुत्ते को खड़ा देखा जा सकता है. मगर बिल्ली को नहीं, क्योंकि वो तस्वीर में तो है, मगर नज़र नहीं आ रही. अब आपको अपना सारा फ़ोकस इस तस्वीर पर गड़ा देना है और इसमें छिपी ‘बिल्ली’ को खोज निकालना है.

ये रही तस्वीर-

indiatimes

अरे क्या हुआ दिखी बिल्ली! क्या बात कर रहे हैं, अभी भी नहीं दिखी. कोई बात नहीं. आसानी से न मिले, तब ही तो ये कमाल का Optical Illusion बना है.

तो चलिए हम आपको दिखा देते हैं. नीचे तस्वीर में आपको छिपी बिल्ली मिल जाएगी.

indiatimes

ये भी पढ़ें: तस्वीर में छिपे हैं 6 जानवर, मगर कहां? यही तो खोजना है आपकी बाज़ सी तेज़ नज़रों को

अब मत कहना है कि यार सामने ही था, पहचान भी लिया था. बस बोले नहीं.

आपको ये भी पसंद आएगा
तस्वीर में जानवर हैं अनेक, मगर कछुआ सिर्फ़ एक, 10 सेकेंड में खोज लिए तो ख़लीफ़ा कहलाओगे
Confusing Pics: ग़ज़ब टोपीबाज़ हैं ये 12 तस्वीरें, आंखों के साथ दिमाग़ को भी झटका दे जाएंगी
Optical Illusion: चाहे कितना तुर्रम खां बन लो, मगर इस तस्वीर में छिपे 10 जानवर खोज न पाओगे
Optical Illusion: इस फ़ोटो में जो पहले दिखा, वो बता सकता है आपके प्यार की कमज़ोरी
इन 16 तस्वीरों की असलियत पहचान ली तो हम मान लेंगे कि आप ही असली तुर्रम खां हो
इन 15 मज़ेदार तस्वीरों के पीछे की सच्चाई जानने के बाद ‘दिमाग़ का दही’ होना तय है