Memes का हीरो बन चुका उरी का डायलॉग ‘How’s The Josh’ असल में यहां से निकला था

Akanksha Tiwari

आजकल जिधर देखो, उधर बस एक ही चीज़ सुनाई दे रही है.  

‘How’s The Josh?’

High Sir!  

मतलब विकी कौशल की फ़िल्म उरी का ये डायलॉग इतना फ़ेमस हो गया कि पीएम मोदी ने भी जनता से पूछ ही डाला ‘How’s The Josh?’. अरे सिर्फ़ सिर्फ़ पीएम मोदी ही नहीं, क्रिकेट ग्राउंड पर कई खिलाड़ी ये बोलते हुए सुनाई दिये. साथ ही Meme सेना भी अब तक इस पर कई Meme बना चुकी है और फ़िलहाल आगे कई दिनों तक ये सिलसिला थमता हुआ नहीं दिखाई दे रहा.  

BT

अब यहां सवाल ये है कि फ़िल्म में इस लाइन को लेने का आईडिया आया कहां से? जिसे आज बच्चा-बच्चा इतना इस्तेमाल कर रहा है. दरअसल, इस लाइन के पीछे दिलचस्प कहानी है, जिसका ख़ुलासा फ़िल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने एक इंटरव्यू में किया. 

बचपन के दिनों को याद करते हुए आदित्य ने इंटरव्यू में बताया कि उनके कई दोस्त डिफे़ेंस बैकग्राउंड से थे और वो उनके साथ कई बार आर्मी क्लब जाया करते थे. उन्होंने बताया कि दिल्ली में एक जगह थी, जहां वो दोस्तों के साथ क्रिसमस और नये साल की पार्टी करने जाते थे. वहां इस लाइन का इस्तेमाल एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर किया करते थे. ब्रिगेडियर अपने सामने सभी बच्चों को लाइन में खड़ा कर ये डायलॉग बोलते और इस दौरान उनके हाथ में एक चॉकलेट भी होती.  

Indiatimes

आदित्य कहते हैं ब्रिगेडियर ‘हाउ इज़ द जोश’ कहते और हमारा जवाब होता ‘हाई सर!’. इस दौरान जिस बच्चे की आवाज़ सबसे ज़्यादा तेज़ होती, वो चॉकलेट उसे ही मिलती. सभी बच्चों में सबसे तेज़ आवाज़ मेरी ही होती थी, इसलिये हमेशा चॉकलेट भी मुझे ही मिलती थी.’ 

DNA

चलो इस बात पर हम भी कह देते हैं ‘How’s The Josh?’. जवाब आप कमेंट में दे देना.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”