Oscar 2022: ऑस्कर नॉमिनेटेड इन 11 बेहतरीन फ़िल्मों को आप इन OTT Platforms पर देख सकते हैं

Maahi

2022 Oscar Nominated Best Movie: 27 मार्च, 2022 को अमेरिका के लॉस एंजिलस सिटी में 94वें अकेडमी अवॉर्ड्स (Oscar 2022) का ऐलान होना है. इससे पहले 8 फ़रवरी, 2022 को ऑस्कर 2022 (Oscar 2022) के नॉमिनेशन का ऐलान हो चुका है. इस दौरान दुनियाभर की कई बेहतरीन फ़िल्मों और डॉक्यूमेंट्रीज़ को नॉमिनेशन मिला है. भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘राइटिंग विद फ़ायर’ ऑस्कर में ‘बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फ़ीचर’ श्रेणी के लिए नॉमिनेट हुई है.

ये भी पढ़ें: जानिए क्यों ख़ास है ‘Writing With Fire’ डॉक्यूमेंट्री, जो भारत की तरफ़ से Oscar में हुई है नॉमिनेट

imdb

ऑस्कर 2022 में दुनियाभर से कई बेहतरीन फ़िल्में नॉमिनेट हुई हैं. इन सभी ऑस्कर नामिनेटेड फ़िल्मों को आप OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं. अगर आप भी इन बेहतरीन फ़िल्मों को देखने के शौकीन हैं तो चलिए आपको बताते हैं आप इन्हें किस OTT प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से देख सकते हैं. 94th Academy Awards (Oscar 2022)

 94th Academy Awards (Oscar 2022)

1- ड्यून (Dune)

हॉलीवुड साइंस फ़िक्शन फ़िल्म ड्यून (Dune) साल 1965 में आए फ्रैंक हर्बर्ट के नॉवेल की कहानी पर आधारित है. इस फ़िल्म ने Oscar 2022 में सबसे अधिक 11 श्रेणियों में नॉमिनेशन हासिल किया है. इस बेहतरीन फ़िल्म को आप YouTube, Google Play, Hungama Play और Tata Play App पर देख सकते हैं.

imdb

2- The Lost Daughter 

हॉलीवुड फ़िल्म द लॉस्ट डॉटर (The Lost Daughter) एक साइकोलॉजिकल ड्रामा फ़िल्म है. इसकी कहानी मैगी गिलेनहाल ने लिखी है जो फ़िल्म के निर्देशक भी हैं. ये फ़िल्म ऐलेना फेरंटे के The Lost Daughter नॉवेल पर आधारित है. इस बेहतरीन फ़िल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं.

imdb

3- CODA

हॉलीवुड फ़िल्म कोडा (CODA) एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जो बधिर परिवार से ताल्लुक रखता है. वो अपने परिवार का एकमात्र ऐसा सदस्य है, जो सुन सकता है. इस बेहतरीन फ़िल्म को Oscar 2022 में ‘कॉमेडी ड्रामा कैटिगरी’ में नॉमिनेट किया गया है. इसे आप Apple TV+ पर देख सकते हैं.  94th Academy Awards (Oscar 2022)

imdb

 4- Cruella 

हॉलीवुड क्राइम कॉमेडी फ़िल्म क्रूएला (Cruella) लेखक Dodie Smith के नॉवेल ‘The Hundred and One Dalmatians’ पर आधारित है. ये फ़िल्म इस नॉवेल के कैरेक्टर Cruella पर आधारित है. इस फ़िल्म की कहानी एक महत्वकांक्षी फ़ैशन डिज़ाइनर एस्टेला मिलर के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे आप Hotstar पर देख सकते हैं.

5- Tick, Tick…BOOM! 

लिन-मैनुअल मिरांडा द्वारा निर्देशित हॉलीवुड फ़िल्म टिक, टिक…बूम! (Tick, Tick…Boom!) एक बायोग्राफ़िकल म्यूज़िकल ड्रामा फ़िल्म है. इस फ़िल्म की कहानी Steven Levenson ने लिखी है. इस म्यूज़िकल ड्रामा फ़िल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं.  94th Academy Awards (Oscar 2022)

imdb

6- Don’t Look Up 

हॉलीवुड फ़िल्म डोंट लुक अप (Don’t Look Up) भी इस साल ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है. इस अपोकैलिप्टिक ब्लैक कॉमेडी फ़िल्म की कहानी एडम मैके ने लिखी है जो इसके निर्देशक और निर्माता भी हैं. इस फ़िल्म को ऑस्कर 2022 में 4 कैटिगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस बेहतरीन फ़िल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं.

netflix

7- The Eyes of Tammy Faye

हॉलीवुड बायोग्राफ़िकल ड्रामा फ़िल्म द आईज ऑफ़ टैमी फेय (The Eyes of Tammy Faye) के निर्देशक माइकल शोवाल्टर को इसका आइडिया साल 2000 में आई फेंटन बेली और रैंडी बारबेटो की डॉक्युमेंट्री से आया था. ये फ़िल्म ऑस्कर 2022 में ‘बेस्ट मेकअप एंड हेयर’ कैटिगरी के लिए नॉमिनेट हुई है. इसे आप Hotstar पर देख सकते हैं.

nothingbutgeek

8- The Tragedy of Macbeth

अगर आप अमेरिका के इतिहास से रूबरू होना चाहते हैं तो ऑस्कर नॉमिनेटेड हॉलीवुड फ़िल्म द ट्रेजेडी ऑफ़ मैकबेथ (The Tragedy of Macbeth) देख सकते हैं. इसकी कहानी Joel Coen ने लिखी है जो इसके निर्देशक भी हैं. ये फ़िल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘Macbeth’ पर आधारित है. इस फ़िल्म के एक्टर Denzel Washington ऑस्कर 2022 में ‘बेस्ट एक्टर’ के लिए नॉमिनेट हुये हैं. इस बेहतरीन फ़िल्म को आप Apple TV+ पर इसे देख सकते हैं.

posterspy

9- Being the Ricardos

हॉलीवुड फ़िल्म बीइंग द रिकार्डोस (Being the Ricardos) एक बायोग्राफ़िकल ड्रामा फ़िल्म है. इस फ़िल्म की कहानी Aaron Sorkin ने लिखी है, जो इसके निर्देशिक भी हैं. इस फ़िल्म में नज़र आए अभिनेता J.K. Simmons को इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स में ‘बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर’ के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस बेहतरीन फ़िल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.

imdb

10- Shang-Chi and The Legend of The Ten Rings

शांग-ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स (Shang-Chi and The Legend of The Ten Rings) सुपरहीरो हॉलीवुड फ़िल्म है. मार्वल कॉमिक्स पर आधारित ये ‘मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स’ की 25वीं फ़िल्म है, जिसका निर्देशन डेस्टिन डेनियल क्रेटन ने किया है. ये फ़िल्म ऑस्कर 2022 में ‘बेस्ट विजुअल इफ़ेक्ट’ के लिए नॉमिनेट हुई है. इसे आप Hotstar पर देख सकते हैं.

imdb

11- The Hand of God

इटालियन ड्रामा फ़िल्म द हैंड ऑफ़ गॉड (The Hand of God) भी ऑस्कर 2022 में नॉमिनेट हुई है. इस फ़िल्म की कहानी Paolo Sorrentino ने लिखी है जो इसके निर्देशिक भी हैं. इस फ़िल्म को ऑस्कर 2022 में ‘बेस्ट इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म’ के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस बेहतरीन फ़िल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं. 

imdb

94th Academy Awards (Oscar 2022)

ये भी पढ़ें: इंडिया की तरफ़ से अगर इन 10 फ़िल्मों को ऑस्कर में भेजा जाता, तो शायद भारत में भी ऑस्कर होता

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें