Oscars 2023 Winners: ‘Naatu-Naatu’ से लेकर ‘The Elephant Whisperers’ तक, देखें विनर्स की लिस्ट

Abhay Sinha

Oscars 2023 Winners List: ऑस्कर्स अवॉर्ड में भारत ने कमाल कर दिया है. 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स (95th Academy Awards) में भारत ने एक नहीं, बल्क़ि दो ऑस्कर अपने नाम कर डाले. आरआरआर (RRR) के गाने ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu Song) को जहां बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग (Best Original Song) कैटेगरी में ऑस्कर मिला. वहीं, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट (Best Documentary Shorts) फ़िल्म के लिए ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whisperer) ने ऑस्कर जीता.

वहीं, ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ (Everything Everywhere All At Once) को बेस्ट फ़िल्म (Best Film) के लिए अवॉर्ड मिला है. इसी फ़िल्म की ‘मिशेल योह’ (Michelle Yeoh) को बेस्ट एक्ट्रेस (Best Actress) के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. साथ ही, फ़िल्म ‘द व्हेल’ (The Whale) के लिए ‘ब्रैंडन फ्रेज़र’ (Brendan Fraser) को बेस्ट एक्टर (Best Actor) का अवॉर्ड मिला है.

दूसरी कैटेगरीज़ में कई विदेशी फ़िल्मों और हस्तियों को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाज़ा गया. ऐसे में आइए देखते हैं ऑस्कर 2023 विनर्स की पूरी लिस्ट- (Oscars 2023 Winners List)

1.बेस्ट फिल्म- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

2. बेस्ट एक्टर- ब्रैंडन फ्रेज़र, द व्हेल

3. बेस्ट एक्ट्रेस- मिशेल यो, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

4. बेस्ट डायरेक्टर – डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

5. बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग- नाटू नाटू, आरआरआर

6. बेस्ट साउंड- टॉप गन: मेवरिक

7. बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीन प्ले- सारा पोली

8. बेस्ट फ़िल्म एडिटिंग- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

9. बेस्ट ओरिजनल स्क्रीन प्ले- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स, डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट

10. बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- अवतार- द वे ऑफ़ वॉटर

11. बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

12. बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

13. बेस्ट ओरिजनल स्कोर- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

14. बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फ़िल्म- द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स

15. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द एलिफेंट व्हिसपर्स

16. बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन- ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉएवर

17. बेस्ट इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ़्रंट

18. बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग- द व्हेल

19. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फ़ीचर फ़िल्म- नैल्वनी

20. बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट- एन इरिश गुडबाय

21. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जेमी ली कर्टिस, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

22. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- के हुई क्वान, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

23. बेस्ट एनिमेटेड फ़ीचर फिल्म- गिलर्मो डेल टोरो की पिनोचियो

सभी ऑस्कर विनर्स को बधाई!

ये भी पढ़ें: Oscar विनिंग मूवी ‘ज़ीरो डार्क थर्टी’ के लिए रोनित रॉय को मिला था ऑफ़र, मगर इसलिए नहीं कर पाए थे

आपको ये भी पसंद आएगा
17 करोड़ का लहंगा, 5 करोड़ का LCD वेडिंग कार्ड, ये थी भारत की सबसे महंगी शादी, देखिये तस्वीरें
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
इस शख्स ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल मैच में मंगवाई 240 अगरबत्तियां, जानें क्या है पूरा माजरा?
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral
भारत के पहले सीरियल ‘हम लोग’ से किया औरतों को प्रेरित, 22 वर्ष में बनी समाज सेविका, पहचान कौन?