संजय दत्त 12 मूवीज़ में किए हैं Cameos Roles, अब SRK की ‘जवान’ में कैमियो को लेकर चर्चा में हैं

Nikita Panwar

Other Than Film Jawan Sanjay Dutt Cameos In Bollywood Films: संजय दत्त एक्टर शाहरुख़ खान के साथ फ़िल्म ‘जवान’ में काम करने के लिए तैयार हैं. शाहरुख़ खान की फ़िल्म ‘पठान’ के मैसिव हिट होने के बाद, फ़िल्म ‘जवान’ के लिए फ़ैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़िल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 रिलीज़ होने की उम्मीद है.

लेकिन इस फ़िल्म में एक और ख़ास चीज़ होने वाली है. इस फ़िल्म में शाहरुख़ के साथ संजय दत्त कैमियो रोल करते दिखाई देंगे. लेकिन फ़िल्म ‘जवान’ ही नहीं इससे पहले भी संजय दत्त बॉलीवुड फ़िल्मों में Cameo रोल कर चुके हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से उन किरदारों के नाम बताते हैं.

ये भी पढ़ें- Salman Khan Cameos: ‘पठान’ से लेकर ‘ओम शांति ओम’ तक, देखिये सलमान के 8 ज़बरदस्त Cameos Role

फ़िल्म ‘जवान’ के निर्देशक एटली कुमार हैं. जो साउथ इंडियन इंडस्ट्री के पॉपुलर निर्देशक हैं. इस फ़िल्म शाहरुख़ खान, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, नयनतारा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और अन्य कलाकार भूमिका निभाएंगे. साथ ही इस फ़िल्म में सिर्फ़ संजय दत्त ही नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण भी कैमियो में नज़र आएंगी.

हालांकि संजय दत्त का इस फ़िल्म में भले ही कुछ समय के लिए रोल हो, लेकिन वो रोल फ़िल्म के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है. बता दें कि संजय दत्त से पहले ये किरदार साउथ इंडियन फेम अल्लू अर्जुन को दिया गया था. लेकिन अपने वर्क कमिटमेंट्स के कारण उन्होंने ये रोल करने से मना कर दिया.

चलिए जानतें हैं कौनसी बॉलीवुड फ़िल्मों में Sanjay Dutt कैमियो कर चुके हैं-

1- फ़िल्म- जवान (2023)

Timesnow

2- फ़िल्म- मेरी आन (1993)

नाम- संजय दत्त

Dailymotion

3- फ़िल्म- अचानक (1998)

नाम- संजय दत्त

IMDb

4- फ़िल्म- निदान (2000)

नाम- संजय दत्त

Blogspot

5- फ़िल्म- राजू चाचा (2000)

नाम- गफ़ूर

Youtube

6- फ़िल्म- ये है जलवा (2002)

नाम- शेरा

7- फ़िल्म- एक अजनबी (2005)

नाम- हिप हॉप एमसी

Bollywoodhungama

8- फ़िल्म- ओम शांति ओम (2007)

नाम- संजय दत्त

Bollywoodhungama

ये भी पढ़ें- ‘ब्रह्मास्त्र’ में शाहरुख़ ख़ान का होना कंफ़र्म है, ये 4 स्टार्स भी कर सकते हैं कैमियो रोल

9- फ़िल्म- सी कंपनी (2008)

नाम- आइटम बॉय

10- फ़िल्म- शॉर्टकट (2009)

नाम- संजय दत्त

Hamara Photos

11- फ़िल्म- रेडी (2011)

नाम- ताराचंद अग्रवाल

IMDb

12- फ़िल्म- देसी बॉयज़ (2011)

नाम- मिस्टर ख़लनायक

Youtube

13- फ़िल्म- हम हैं राही कार के (2013)

नाम- कराटे

क्या आपको संजय दत्त का कोई कैमियो याद है?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल