काफ़ी विरोध, धमकियों और नाम बदलने के बाद, ‘पद्मावत’ आख़िरकार 25 जनवरी को होगी रिलीज़

Pratyush

करणी सेना का विरोध, इतिहास से छेड़छाड़ का इलज़ाम और सेंसर बोर्ड के नख़रों के बाद फिलहाल संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘पद्मावत’ अब रिलीज़ हो रही है. ये फ़िल्म जिसका पहले नाम ‘पद्मावती’ था, वो अब पद्मावत हो चुकी है और 25 जनवरी को बड़े पर्दों पर दिखेगी. पहले ये फ़िल्म 1 दिसंबर 2017 को रिलीज़ होने वाली थी पर विरोध के चलते इसकी रिलीज़ टाल दी गई थी.

Intoday

हालांकि रनवीर सिंह और दीपिका एक साथ बड़ी ​स्क्रीन पर सुपरहिट ही रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी टक्कर अक्षय कुमार से होगी. आर. बाल्की की फ़िल्म ‘पैड मैन’ भी 25 जनवरी को ही रिलीज़ हो रही है.

TOI

 इन दोनों फ़िल्मों की टक्कर देख कर डायरेक्टर नीरज पाण्डे ने अपनी फ़िल्म ‘Aiyaary’ की रिलीज़ आगे बढ़ा दी है. Aiyaary मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन थ्रिलर है जो अब 9 फरवरी को रिलीज़ होगी.

इन दो फ़िल्मों की ये टक्कर इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि अक्षय कुमार हमेशा से 26 जनवरी पर राज करते आ रहे हैं. भले वो ‘बेबी’ हो या ‘एयरलिफ़्ट’. दूसरी तरफ संजय लीला भंसाली भी ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए कई नेश्नल अवॉर्ड और फ़िल्म फ़ेयर जीत चुके हैं.  

Source- Mumbaimirror

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”