पद्मावती का नाम बदलकर रखा जाएगा पद्मावत. 26 Cuts के बाद CBFC से मिलेगा U/A सर्टिफ़िकेट

Sanchita Pathak

संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ को लेकर देश में बहुत बवाल हुआ. फ़िल्म निर्माता के सिर काटने वाले को और अभिनेत्री की नाक काटने वाले को कैश प्राइज़ देने की घोषणा भी की गई.

सीबीएफ़सी ने फ़िल्म में 26 Cuts और फ़िल्म का नाम बदलकर ‘पद्मावत’ रखने का आदेश दिया है. इन बदलावों के बाद सीबीएफ़सी फ़िल्म को U/A सर्टिफ़िकेट देगी.

सीबीएफ़सी के एक अधिकारी ने बताया,

  ‘फ़िल्म से जुड़े निर्णय निर्माता और समाज को ध्यान में रखकर दिए गए हैं.’

इस फ़िल्म को सीबीएफ़सी की स्पेशल पैनेल ने देखा. इस पैनेल में इतिहासकार भी थे.

‘पद्मावती’ 190 करोड़ बजट की फ़िल्म है और देश के कई सामाजिक समूहों ने इस पर बैन लगाने की मांग की थी. कई राज्यों में इस फ़िल्म के प्रदर्शन पर पहले से ही रोक लगा दी गई. ये फ़िल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ होनी थी, लेकिन इस फ़िल्म पर इतना बवाल मचा कि फ़िल्म की रिलीज़ पर रोक लगानी पड़ी.

फ़िल्म की रिलीज़ डेट पर कोई ख़ुलासा नहीं किया गया है.

Source- NDTV

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”