‘पाकीज़ा’ में काम कर चुकी अभिनेत्री गीता कपूर को अस्पताल में बेसहारा छोड़, गायब हो गया बेटा

Sanchita Pathak

हिंदी सिनेमा की सबसे क्लासिक फ़िल्मों में से एक, ‘पाकीज़ा’ में काम कर चुकी पूर्व अभिनेत्री गीता कपूर को उनके अपने ही बच्चों ने बेसहारा छोड़ दिया है. गीता को अस्पताल में भर्ती करवाकर उनके बच्चे उन्हें किस्मत के भरोसे छोड़ गए. गीता 1 महीने से अस्पताल में भर्ती थीं और उनके अस्पताल का बिल, 1.5 लाख से अधिक हो गया था. पर उनके बेटे, राजा कपूर का कोई पता नहीं था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गीता के बेटे न तो अपने घर पर मौजूद हैं और न ही किसी का फ़ोन रीसिव कर रहे हैं. अस्पताल प्रशासन गीता के लिए वृद्धाश्रम ढूंढ रहा है.

गीता कपूर ने बताया,

‘मेरा बेटा मुझ पर हाथ उठाता था. मुझे 4 दिनों में एक बार खाना मिलता था और कई बार मुझे कमरे में बंद भी कर दिया जाता था. मैं वृद्धाश्रम में रहने के लिए तैयार नहीं थी, इसीलिए ये पूरा खेल रचा गया. उसने मुझे भूखा रखा ताकि मैं बीमार हो जाऊं. उसके बाद उसने मुझे एडमिट करवा दिया और मुझे छोड़कर भाग गया.’
DNA India

गीता के परिवार के दोस्तों ने राजा से वापस लौट आने की दरख़्वास्त की है.

CBFC के सदस्य, अशोक पंडित और फ़िल्मकार रमेश तौरानी ने गीता के अस्पताल बिल भरे हैं.

Indian Express से बातचीत में अशोक ने बताया,

‘मुझे गीता जी के बारे में अखबारों से पता चला. मुझे ये नहीं पता था कि ये पाकीज़ा की ही गीता कपूर हैं. जैसे ही मुझे पता चला, मैं अस्पताल पहुंचा और बिल का भुगतान किया. मुझे उनमें अपनी ही मां नज़र आई. पता नहीं उनके बेटे ने ऐसा क्यों किया.’

गीता कपूर ने 100 से भी ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया है. कमाल अमरोही की ‘पाकीज़ा’ में उन्होंने राजकुमार की दूसरी बीवी का किरदार निभाया था.

India Express

गीता का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया,

‘राजा, गीता को एडमिट करवाने के लिए लाया और उसने ख़ुद को एक आर्मी ऑफ़िसर बताया. उसे पैसे देने और Formalities पूरी करने के लिए कहा गया. ATM से पैसे निकालने के बहाने से वो अस्पताल से बाहर गया और वापस नहीं आया.’

जब मां-बाप बूढ़ें हो जाते हैं, तो बच्चे उन्हें बोझ समझकर फेंक देते हैं. पर किसी मशहूर अभिनेत्री के साथ भी ऐसा हो सकता है, ये हैरानी की बात है. 

Source: Indian Express

Feature Image Source: Indian Express

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”