भारत में इन 7 Pakistani स्टार्स की है ज़बरदस्त डिमांड, जो 7 साल से लगे बैन के बाद करेंगे भारत में Entry

Nikita Panwar

Pakistani Actors Indians Want To See After Ban: भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी मामले भले ही थोड़े ख़राब हैं. लेकिन भारत में वहां के कलाकारों को ऑडियंस उतना ही प्यार देती है, जितना की बॉलीवुड स्टार्स को देती है. वहां के शोज़, फ़िल्में, गानों का क्रेज़ भारत में भी ज़बरदस्त है. लेकिन 7 साल पहले Uri अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान की फिल्में और कलाकारों आना-जाना बंद हो गया था. लेकिन 7 साल के लंबे इंतज़ार के बाद, बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनपर से बैन खत्म कर दिया है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की भारतीय फ़ैंस किन पाकिस्तानी स्टार्स का पलके बिछाए इंतज़ार कर रहे हैं(Pakistani Actors Crazy Fan Following In India).

ये भी पढ़ें: पॉपुलर Pakistani एक्ट्रेस जिसने किया SRK के साथ काम, रणबीर कपूर के कारण हुई थीं ट्रोल, पहचाना क्या?

https://www.instagram.com/p/Cyu-L37B1CA/

1- हानिया आमिर (Hania Aamir)

https://www.instagram.com/p/CxaiblXI6GB/

पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस हानिया आमिर भारत में बहुत ज़्यादा पॉपुलर हैं. उन्होंने ‘मेरे हमसफ़र’, ‘मुझे प्यार हुआ था’, ‘इश्किया’ जैसे पॉपुलर पाकिस्तानी ड्रामा में काम किया है. साथ ये एक्ट्रेस भारत के पंजाबी गानों पर रील्स बनाकर पोस्ट करने के लिए भी बहुत फ़ेमस हैं. जिसकी वजह से भारत में इनकी फ़ैन फॉलोइंग ज़बरदस्त है.

2- आतिफ़ असलम (Atif Aslam)

आतिफ़ असलम को परिचय की कोई ज़रूरत नहीं हैं. उनकी आवाज़ ही लोगों अपना दीवाना बनाने के लिए काफ़ी हैं. बॉलीवुड में उन्होंने बहुत से सुपरहिट गानें गाए हैं. भारत में आज भी आतिफ़ को फ़ैंस बहुत मिस करते हैं.

3- राहत फ़तेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan)

सिंगर राहत फ़तेह अली खान ने भी बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन गानों में अपनी आवाज़ दी है. भारत में इनकी वापसी म्यूज़िक इंडस्ट्री के लिए तोहफ़ा होगा.

4- माहिरा खान

एक्ट्रेस माहिरा खान एक बार किंग शाहरुख़ खान के साथ बॉलीवुड में फ़िल्म ‘राईस’ के साथ डेब्यू कर चुकी हैं. लेकिन फ़ैंस उन्हें भारत में और देखना चाहते हैं.

5- फ़वाद खान

पाकिस्तान के डैशिंग एक्टर फवाद खान बॉलीवुड के रणबीर कपूर कहलाये जाते हैं. सोशल मीडिया पर लड़कियां उनके लुक्स की कायल हैं. बॉलीवुड में इनकी एंट्री मोस्ट-अवेटेड होगी.

6- शफ़क़त अमानत अली

शफ़क़त अमानत अली की आवाज़ जादुई है. उन्होंने फ़िल्म ‘आई हेट लव स्टोरी’, ‘माय नेम इज़ खान’, ‘मर्डर 3’, ‘कभी अलविदा न कहना’ जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में अपनी आवाज़ दी है.

7- अली ज़फर

सिंगर, एक्टर, लेखक सुपर टैलेंटेड हैं अली ज़फर. बॉलीवुड में इनकी एंट्री भी ज़रूरी है.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? Pakistan का एक्टर जिसकी बॉलीवुड फ़िल्म अपने मुल्क में हुई बैन, Katrina संग कर चुका है काम

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 10 ख़ूबसूरत एक्ट्रेसेस, जिनमें से कुछ कर चुकी हैं बॉलीवुड में भी एक्टिंग