पाकिस्तानियों ने बनाई Money Heist की कॉपी, बस लोगों को हंसने का एक और मौक़ा मिल गया

Abhilash

नेटफ़्लिक्स के स्पेनिश शो La Casa de Papel यानी Money Heist के फैंस दुनिया भर में हैं. ये सीरीज़ जितनी तेज़ी से लोकप्रिय हुई थी उसका कोई जवाब नहीं है. जैसे ही इस सीरीज़ का नया सीज़न आता है इंटरनेट पर तहलका मच जाता है लेकिन ये सीरीज़ एक बार फ़िर चर्चा का विषय बनी हुई है बिना नए सीज़न के आये. 

newindianexpress

Money Heist के चर्चा में आने के पीछे हाथ है पाकिस्तान का. पाकिस्तान ने एक फ़िल्म लॉन्च की घोषणा की है जिसका नाम है 50 करोड़, जो देखने में एकदम Money Heist की तरह ही है.

फ़िल्म के एक एक्टर एज़ाज़ असलम ने ट्विटर पर एक वीडियो डालकर इसकी घोषणा की. 

इसके बाद कुछ पोस्टर भी लॉन्च किये गए.

reviewit

बस इतना होना था की सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. लोग अपनी पसंदीदा सीरीज़ को ऐसे बर्बाद होते बिल्कुल नहीं देखना चाहते. लोगों ने तुरंत ही मीम और जोक्स बनाने शुरू किये. मज़ेदार बात ये रही कि पाकिस्तान के लोग ख़ुद ही मज़ाक उड़ाने लगे. 

आप भी देखिये कुछ मज़ेदार ट्वीट्स:

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”