Pakistani Serial Title Music : सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ रोज़ाना ट्रेंड होता रहता है. मौजूदा समय में ट्विटर पर पाकिस्तानी सीरियल ‘मुझे प्यार हुआ था’ (Mujhe Pyar Hua Tha) की काफ़ी चर्चा हो रही है. इसमें फ़ेमस एक्टर्स हानिया आमिर, वहाज़ अली और ज़ावियार नोमान लीड रोल में हैं. ये शो अपने लेटेस्ट ट्विस्ट की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. साथ ही ये अपने टाइटल ट्रैक के चलते भी काफ़ी पॉपुलर हो रहा है.
तो आइए हम आपको कुछ फ़ेमस पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स के टाइटल ट्रैक के बारे में बता देते हैं, जो भारत में काफ़ी पॉपुलर हो चुके हैं.
1- प्यारे अफ़ज़ल
जब बात ख़ूबसूरत कहानी और पाकिस्तानी ड्रामा के बेस्ट टाइटल गाने की आती है, तो इसमें ‘प्यारे अफज़ल’ सीरियल गाने का नाम सबसे ऊपर आता है. इसकी प्यारी मेलोडी और लिरिक्स की लोगों ने ख़ूब तारीफ़ें की थी. ये गाना 1957 में आई फ़िल्म ‘प्यासा’ का है, जिसे गुरु दत्त ने डायरेक्ट किया था.
ये भी पढ़ें: देखें पाकिस्तानी सुपरस्टार Fawad Khan के 9 Underrated किरदार, आज भी हैं एक्टिंग के सरताज
2- हमसफ़र
बेस्ट स्टोरी, अमेज़िंग डायरेक्शन और दिल तोड़ने वाला टाइटल संगीत, और आपको क्या चाहिए? पाकिस्तानी सीरियल ‘हमसफ़र’ का टाइटल संगीत भी बेस्ट और ब्लॉकबस्टर OST गानों में एक माना जाता है. इसमें माहिरा ख़ान और फ़वाद ख़ान ने कमाल का अभिनय किया था. इसे क़ुरुत-उल-एन-बलोच ने गाया था.
3- मन मायल
जब हमज़ा अली अब्बासी और माया अली की बात आती है, तो ऐसा लगता है कि वो वास्तव में एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लाजवाब है. इस सीरियल के टाइटल म्यूज़िक की भी ख़ूब तारीफ़ हुई थी. इसकी सॉफ्ट मेलोडी से लोगों को प्यार हो गया था. इस गाने को अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया था, ताकि इसे इंटरनेशनली एन्जॉय किया जा सके. इसे क़ुरुत-उल-एन-बलोच और शुजा हैदर ने गाया था. ये गाना आजकल इंस्टाग्राम रील्स पर भी ट्रेंडिंग है.
4- ज़िंदगी गुलज़ार है
इस सीरियल में फ़वाद ख़ान की सानिया सईद के साथ केमिस्ट्री ख़ूब पसंद की गई थी. ये सीरियल अपनी स्टोरी लाइन और दिल तोड़ने वाले टाइटल म्यूज़िक की वजह से फ़ेमस हो गया था. इस गाने ने लोगों को उत्सुक बना दिया था कि फ़हाद और सानिया कैसे इस सीरियल में अपनी कॉलेज लाइफ़ एन्जॉय करते हुए एक्ट करेंगे. इसे अली ज़फ़र ने गाया था.
5- दिल-ए मुज़्तर
इस गाने में वो सभी क्वालिटीज़ हैं, जो इसे अच्छा टाइटल गाना बनाती हैं. इस गाने ने इस सीरियल की कहानी का सारांश क्लाइमेक्स और सस्पेंस को बरक़रार रखते हुए ख़ूबसूरती से दर्शाया था. अपने टाइटल म्यूज़िक के चलते इसे पूरी दुनिया में ख़ूब देखा गया था.
6- दियार-ए-दिल
इस सीरियल का नाम ही टूटे हुए दिल को दर्शाता है. ये गाना ख़ूबसूरती से एक परिवार की कहानी दर्शाता है. ये सीरियल रिलीज़ होने से पहले ही पॉपुलर हो गया था, क्योंकि इसके टाइटल म्यूज़िक ने लोगों को एक्साइटेड कर दिया था.
ये भी पढ़ें: द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट: वो पाकिस्तानी फ़िल्म, जिसकी कहानी आज की नहीं बल्कि क़रीब 40 साल पुरानी है
7- शहर-ए-ज़ात
अगर आप दुखी हैं और कुछ करने का मन नहीं कर रहा है, तो आपको ये सीरियल ज़रूर देखना चाहिए. ये गाना उनके लिए है, जो दुखी हैं, क्योंकि इसमें ऐसी सारी चीज़ें हैं, जो आपको अच्छा और रिलैक्स फ़ील करवाएगा. इस गीत को ख़ूबसूरती से रचा और निर्देशित किया गया है और ये सीरियल सभी सीमाओं के पार लोकप्रिय होने का प्रमुख कारण था.