सलमान ख़ान के सेट पर लड़कियां नहीं पहन सकतीं ‘डीप नेक’ के कपड़े, पलक तिवारी ने खोला राज़

Abhay Sinha

बॉलीवुड (Bollywood) स्टार सलमान ख़ान (Salman Khan) की फ़िल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की स्टारकास्ट इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. फ़िल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, शहनाज़ गिल समेत कई एक्टर्स हैं. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी इनमें से एक हैं, जिन्होंने एक इंटरव्यू में सलमान संग काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि सलमान की फ़िल्मों के सेट पर लड़कियों की ड्रेस को लेकर नियम सेट हैं. (How Women Should Dress On Set)

https://www.instagram.com/p/Cq43A1uNIjF/?utm_source=ig_web_copy_link

Palak Tiwari Reveals Salman Khan Rule Of How Women Should Dress On Set

पलक ने बताया कि वो पहली बार सलमान ख़ान के साथ काम नहीं कर रही हैं. बल्क़ि, सलमान की फ़िल्म ‘अंतिम: द फ़ाइनल ट्रुथ’ की असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि सलमान के सेट पर लड़कियों के आउफ़िट को लेकर नियम बना हुआ है.

“जब मैं सलमान सर के साथ ‘अंतिम’ में काम कर रही थी, तो मुझे नहीं लगता है कि ये बात लोगों को पता होगी. उनका एक रूल था कि सेट पर हर लड़की की नेकलाइन ऊपर होनी चाहिए. सभी लड़कियां कपड़ों से पूरी तरह कवर्ड होनी चाहिए. अच्छी प्रॉपर लड़कियों की तरह.”

पलक ने बताया कि इस बात से उनकी मां श्ववेता तिवारी बहुत ख़ुश थीं. जब उन्होंने पलक को शर्ट-जॉगर पहने, पूरी तरह से कवर्ड होकर जाते हुए देखा तो पूछा, ‘तुम कहां जा रही हो, कैसे अच्छे से ड्रेसअप हो?’

जवाब में पलक ने कहा, सलमान सर के सेट पर जा रही हूं. वो ट्रेडिशनिलिस्ट हैं, यकीनन वो कहते हैं जो पहनना है पहनो लेकिन उन्हें हमेशा ये लगता है कि उनके साथ काम करने वाली लड़कियां प्रोटेक्टेड रहें. अगर आसपास मेल होते हैं जिन्हें वे पर्सनली नहीं जानते तो वो जगह उनका पर्सनल स्पेस नहीं है और वहां वे हर किसी को ट्रस्ट नहीं करते…ऐसे में उनकी कोशिश रहती है कि महिलाएं हमेशा सुरक्षित रहें.

पलन ने कहा कि ये बात सुन कर मां बहुत ख़ुश थींं. ‘हर मां का होता है कि क्या कपड़े पहने हैं. थोड़ा अपने आप को ढको. हर देसी मां की तरह मेरी मां भी हैं.’

बता दें, सलमान की फ़िल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर 21 अप्रैल, 2021 सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: अमिताभ के साथ कई Hit फ़िल्म देने वाले डैनी कभी उनके साथ काम करने से कर देते थे मना

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल