सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए आ रही है कमाल की वेब सीरीज़ ‘पंचायत’, रिलीज़ हुआ ट्रेलर

J P Gupta

Amazon Prime की अपकमिंग वेब सीरीज़ पंचायत का ट्रेलर आ गया है. वेब सीरीज़ में एक इंजीनियर की कहानी है, जो सरकारी नौकरी के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है. वो एक बड़ा सरकारी अफ़सर बनना चाहता है मगर उसे मिलती है एक सरपंच के सेक्रेटरी की पोस्ट.

youtube

इस नौकरी के चलते वो पहली बार ठेठ ग्रामीण इलाके में पहुंचता है. यहां न उसका मन काम में लगता है और न ही गांव में. उसका बड़ा सरकारी अफ़सर बनने का सपना भी टूटता दिख रहा है. इस कशमकश से वो कैसे डील करता है, यही है ‘पंचायत’ की स्टोरी.

youtube

इस वेब सीरीज़ में सपरंच के सेक्रेटरी का रोल जितेंद्र कुमार निभा रहे हैं, जिन्हें आपने आयुष्मान के साथ फ़िल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में देखा होगा. सरपंच का रोल निभा रही हैं नीना गुप्ता और सरपंच के पति का रोल निभा रहे हैं रघुबीर यादव.

youtube

इस वेब सीरीज़ को दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. इसकी कहानी लिखी है चंदन कुमार ने. ये वेब सीरीज़ 3 अप्रैल से Amazon Prime पर ऑनलाइन देखी जा सकेगी. इसे TVF ने Amazon Prime के साथ मिलकर बनाया है. यहां देखिए ट्रेलर:

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”