Amazon Prime की अपकमिंग वेब सीरीज़ पंचायत का ट्रेलर आ गया है. वेब सीरीज़ में एक इंजीनियर की कहानी है, जो सरकारी नौकरी के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है. वो एक बड़ा सरकारी अफ़सर बनना चाहता है मगर उसे मिलती है एक सरपंच के सेक्रेटरी की पोस्ट.
इस नौकरी के चलते वो पहली बार ठेठ ग्रामीण इलाके में पहुंचता है. यहां न उसका मन काम में लगता है और न ही गांव में. उसका बड़ा सरकारी अफ़सर बनने का सपना भी टूटता दिख रहा है. इस कशमकश से वो कैसे डील करता है, यही है ‘पंचायत’ की स्टोरी.
इस वेब सीरीज़ में सपरंच के सेक्रेटरी का रोल जितेंद्र कुमार निभा रहे हैं, जिन्हें आपने आयुष्मान के साथ फ़िल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में देखा होगा. सरपंच का रोल निभा रही हैं नीना गुप्ता और सरपंच के पति का रोल निभा रहे हैं रघुबीर यादव.
इस वेब सीरीज़ को दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. इसकी कहानी लिखी है चंदन कुमार ने. ये वेब सीरीज़ 3 अप्रैल से Amazon Prime पर ऑनलाइन देखी जा सकेगी. इसे TVF ने Amazon Prime के साथ मिलकर बनाया है. यहां देखिए ट्रेलर:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.