पानीपत ट्रेलर: उस आख़िरी जंग की झलक, जिसने बदला था भारत का इतिहास

J P Gupta

आशुतोष गोवारिकर ऐसे बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, जो अपनी पीरियड फ़िल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी नई फ़िल्म का इंतज़ार लोग बेसब्री से कर रहे थे. उनका ये इंतज़ार पानीपत के ज़रिये ख़त्म होने जा रहा है, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है.

पीरियड ड्रामा या फिर हिस्ट्री लवर्स के लिए पानीपत बहुत ही ख़ास है. इस फ़िल्म की कहानी पानीपत की आख़िरी जंग पर बेस्ड है, जो मराठा और अहमद शाह अब्दाली के बीच हुई थी.

इसमें अर्जुन कपूर सदाशिव राव की भूमिका में हैं, जिन्होंने इस जंग में मराठाओं की सेना को लीड किया था. संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली के रूप में एक ख़तरनाक ख़लनायक का रोल निभाते दिख रहे हैं.

एक्ट्रेस कृति सैनन सदा शिव राव की पत्नी पार्वती की भूमिका में हैं, जो अपनी मातृभूमि के लिए जंग भी लड़ती दिखाई दे रही हैं. फ़िल्म का ट्रेलर काफ़ी भव्य है, इसे देखकर लगता है कि आशुतोष ने इसके लिए काफ़ी मेहनत की है. लेकिन इसे देखने के बाद एक बार आपको बाजीराव मस्तानी की याद आ सकती है.

पानीपत में मोहनीश बहल, जीनत अमान और पद्मिनी कोहलापुरी जैसे कलाकार भी हैं. फ़िल्म 6 दिसंबर को रिलीज़ होगी. इसका ट्रलेर देखकर ऐसा लगता है कि इस बार आशुतोष गोवारिकर पर्दे पर अपना डंका बजवा कर ही रहेंगे. क्योंकि उनकी आख़िरी फ़िल्म मोहनजो दारो कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थई. 

यहां देखिए ट्रेलर: 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”