जानते हैं फ़िल्म ‘Run’ के लिए पंकज त्रिपाठी को कितने पैसे मिले थे, ख़ुद ‘कालीन भैया’ ने किया ख़ुलासा

Abhay Sinha

‘मिर्ज़ापुर’ के ‘कालीन भैया’ उर्फ़ पंकज त्रिपाठी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. उनका निभाया हर क़िरदार लोगों के बीच मशहूर हुआ है. उनके डायलॉग्स सोशल मीडिया को मीम्स की ज़बरदस्त सप्लाई करते हैं. हाल ही में उनकी OMG 2 भी रिलीज़ हुई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग की काफ़ी तारीफ़ हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ़िल्म के लिए पकंज त्रिपाठी ने क़रीब 5 करोड़ रुपये की फ़ीस ली है.

koimoi

भले ही पंकज त्रिपाठी आज करोड़ों रुपये फ़ीस ले रहे हों, मगर एक दौर ऐसा था, जब उन्हें चंद हज़ार रुपये में फ़िल्म करनी पड़ती थी. सीन भी फ़िल्म में एक-दो ही बमुश्किल मिल पाते थे. कई बार तो फ़िल्म की आखिरी एडिट में वो सीन भी हटा दिए जाते थे.

फिर भी अगर उनका सीन रह जाता था तो सीधा कल्ट की कैटेगरी में पहुंचता था. अब 2004 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘रन’ को ही ले लीजिए. फ़िल्म में वो ‘कौआ बिरयानी’ यानि विजय राज को छोटी गंगा में नहलाने के बहाने नाले में फंदा देते हैं और उनके कपड़े लेकर भाग जाते हैं. इस छोटे से सीन में भी उन्होंने ऐसा प्रभाव छोड़ा कि आज भी दर्शक उन्हें याद करते हैं.

reddit

मगर क्या आप जानते हैं कि पकंज त्रिपाठी ने अपने इस छोटे मगर आइकॉनिग किरदार के लिए कितनी फ़ीस ली थी?

रन मूवी के लिए पकंज त्रिपाठी की फ़ीस

पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू के दौरान ख़ुद बताया था कि उन्हें फ़िल्म रन के लिए कितनी फ़ीस मिली थी. साथ ही, बॉलीवुड की एक फ़ेमस एक्ट्रेस ने उनके चेक पर साइन भी किया था.

दरअसल, पंकज ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्होंने किसी से पूछा कि क्या उन्हें सीन करने का पैसा भी मिलेगा. तो जवाब मिला, ‘हां’. फिर शूटिंग के बाद पकंज त्रिपाठी को बतौर फ़ीस 8,000 रुपये का एक चेक मिला.

इतना ही नहीं, उस चेक पर बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के सिग्नेचर थे. उस वक़्त पकंज त्रिपाठी को मालूम पड़ा कि श्रीदेवी भी फ़िल्म की एक प्रोड्यूसर हैं.

जान्हवी कपूर को भी सुनाया क़िस्सा

इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने ये क़िस्सा श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर को भी सुनाया था. दरअसल, फ़िल्म ‘गुंजन सक्सेना’ में वो जान्हवी के पिता के रोल में थे.

telegraphindia

जान्हवी के बारे में बात करते हुए पंकज ने कहा कि वो एक अच्छी और बहुत मेहनती लड़की है. वो उनका बहुत सम्मान करते है. उन्होंने कहा कि फ़िल्म शुरू होने से पहले रीडिंग सेशन के लिए जान्हवी उनके घर भी आई थी. जबकि, आम तौर पर लोग ऐसे सेशन के लिए ऑफ़िस आते हैं.

बता दें, हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 का समापन हुआ है. इस दौरान बॉलीवुड कलाकार पंकज त्रिपाठी को फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्टर के खिताब से नवाज़ा गया है.

ये भी पढ़ें: साल 2000 में आए शो ‘शाका लाका बूम बूम’ का ‘संजू’ याद है? इनकी लेटेस्ट फ़ोटोज़ देख पहचान नहीं पाओगे

आपको ये भी पसंद आएगा
भारत का वो सबसे महंगा स्कूल, जिसकी एक महीने की फ़ीस कई लोगों की साल भर की कमाई से भी ज़्यादा है
साउथ सिनेमा के वो 10 सुपरस्टार्स, जो ले रहे हैं बॉलीवुड स्टार्स से कहीं ज़्यादा फ़ीस
Mukesh Ambani के स्कूल में पढ़ते हैं कई Celebs के बच्चे, जानिए कितनी है इस स्कूल की फ़ीस
पहचान कौन? बिहार से दिल्ली आए…ज़िंदगी में नहीं था कोई संघर्ष, आज हैं बॉलीवुड के सबसे मंझे हुए कलाकार
बताइए उस एक्टर का नाम, जो इस Iconic सीन में ‘कौआ बिरयानी’ के कपड़े लेकर भाग जाता है
बॉलीवुड के वो 5 फ़ेमस एक्टर्स जिनके संघर्ष के दिनों में उनकी पत्नियों ने निभाई थी पूरी ज़िम्मेदारी