पंकज त्रिपाठी नहीं करना चाहते थे OMG 2 में काम, जानिए किस तरह से बने इसका हिस्सा

J P Gupta

Pankaj Tripathi Initially Refused OMG 2: साल 2012 में आई फ़िल्म ‘ओह माय गॉड’ (OMG) का सीक्वल रिलीज़ हो चुका है. ‘ओएमजी 2’ में इस बार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं. जब से इस फ़िल्म का टीज़र आया था तभी से ही ये सुर्खियों में थी.

The Indian Express

कुछ लोगों को फ़िल्म की कहानी पर आपत्ति थी, इसलिए सेंसर बोर्ड ने भी इस मूवी पर जमक कैंची चलाई. फ़िलहाल फ़िल्म रिलीज़ हो चुकी है. इसका पहले दिन का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन भी आ चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं पहले पंकज त्रिपाठी ने इस फ़िल्म में काम करने से मना कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Gadar-2 से लेकर OMG 2 तक, बॉलीवुड की नैया पार लगाने आ रहे हैं ये 7 बड़ी फ़िल्मों के सीक्वल

पहले कर दिया था मना

India TV

जी हां, पंकज त्रिपाठी ने ख़ुद एक इंटरव्यू में इस बात का ख़ुलासा किया है. पकंज त्रिपाठी ने कहा- ‘जब मैंने ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) की स्क्रिप्ट सुनी पहली बार तब मेरे पास 3-4 महीने तक समय नहीं था तो मैंने उनसे कहा कि मेरे पास अगले 5 महीने तक टाइम नहीं है. जो इंसान लाइनिंग कर रहा था मेरे लिए उसने कहा कि एक बार मीटिंग कर लो, स्टोरी को दोबारा सुन लो और फिर डिसाइड कर लेना.’ 

ये भी पढ़ें: “सच्चाई सामने आएगी…” OMG 2 पर सेंसर बोर्ड के Ban वाली बात पर देखिए क्या बोले पंकज त्रिपाठी

ऐसे हुए राज़ी

Box Office

मीटिंग के बाद वो संतुष्ट हो गए कि इसे करना चाहिए. लेकिन फिर उन्होंने कुछ समय मांगा. कुछ दिनों बाद उन्होंने अपने बिज़ी शेड्यूल से 55 दिन निकालकर फ़िल्म के लिए दिए और इस तरह वो ‘ओएमजी-2’ का हिस्सा बन गए. 

Box Office

पंकज त्रिपाठी ने ये भी कहा कि जब वो संघर्ष कर रहे थे फ़िल्म इंडस्ट्री में तब उनके पास स्क्रिप्ट चुनने की आज़ादी नहीं थी. आज उनके पास ये लिबर्टी है. वो अच्छी स्क्रिप्ट ही चुन रहे हैं, तो इसलिए उन्हें लगता है कि उनका दिमाग सही काम कर रहा है. 

Pinkvilla

फ़िल्म की बात करें तो इस मूवी को A सर्टिफ़िकेट मिला है. तब भी उन्होंने इस पर नाराजगी जताई थी. इस मूवी वो शिव के बड़े भक्त बने हैं और अक्षय कुमार शिव दूत. अमित राय द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में यामी गौतम एक वकील के रोल में हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल