एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बता दिया कि वो एक बेहतरीन अदाकार ही नहीं, एक बेहतर इंसान भी हैं

Kundan Kumar

अगर आप बहुत बड़े सिनेमा प्रेमी नहीं भी होंगे तब भी एक नाम पिछले कुछ सालों से आपको बार-बार सुनाई पड़ रहा होगा, और वो नाम है ‘पंकज त्रिपाठी’. पंकज त्रिपाठी वही शख़्स हैं जिन्हें आपने गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के सुल्तान के रूप में देखा, फिर मसान, फ़ुकरे, बरेली की बर्फ़ी, न्यूटन और अभी हाल ही आई स्त्री इनके बिना अधूरी लगती है.

bizasialive

अभी कुछ दिनों पहले पंकज ने फ़िल्म समिक्षक अनुपमा चोपड़ा को एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में जो चीज़ साफ़-साफ़ दिखती है, वो है पंकज की सादगी और सरलता.

पंकज की परवरिश बिहार के गोपालगंज ज़िले में हुई है. उनकी शालीनता का एक कारण उनका छोटे जगह से होना भी होगा. एक अन्य इंटरव्यू में वो कहते भी हैं कि छोटे शहर के लोगों के ऊपर ‘कल्चर्ल बैगेज’ बहुत होता है, इसलिए भी वो सबसे झुक कर मिलते हैं.

शायद आपको मालूम न हो, ऊपर बताई गई फ़िल्मों के अलावा भी आपने पंकज त्रिपाठी को देखा होगा. अगर आपको अभिषेक बच्चन की रन फ़िल्म याद हो, तो उसमें विजय राज़ (कौआ बिरयानी खाने वाले) को नाले में कुदवाने वाले शख़्स पंकज त्रिपाठी ही थे.

इस इंटरव्यू में पंकज बताते हैं कि यहां आने से पहले वो अपनी पत्नि के लिए खाना बना कर आ रहे हैं, आपको बता दें कि फ़िल्मों में काम करने से पहले पंकज पटना के एक बड़े होटल में काम भी कर चुके हैं.

उनकी हालिया फ़िल्म स्त्री ने सौ करोड़ कमाई वाले क्लब में जगह बना ली है और वो इस साल की सबसे ज़्यादा मुनाफ़ा देने वाली फ़िल्मों में से है. क्योंकि उसकी लागत बहुत कम रही थी.

पंकज़ त्रिपाठी की ख़ासियत ये है कि वो छोटे किरदारों को भी उतनी ही इमानदारी से निभाते हैं, जैसे वो लीड रोल हो. इसलिए वो हर सीन में दर्शकों की आंखों पर चढ़ते हैं.

किरदार को निभाने का उनका अपना तरीका है, पंकज कहते हैं कि किरदार को समझने से पहले उसके माहौल को समझना, उस वक़्त की राजनीति, समाज को समझना ज़रूरी है. अनुपमा चोपड़ा को ही दिए एक इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी भी ये बात कह चुके हैं.

पंकज को इंप्रोवाइज़ करने के लिए भी जाना जाता है. स्त्री फ़िल्म में ‘चुड़ैल का आधार सब से लिंक है’ डायलॉग पंकज की दिमाग़ की उपज है.

पंकज का पूरा इंटरव्यू आप यहां देख सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”