पहचान कौन? बिहार से दिल्ली आए…ज़िंदगी में नहीं था कोई संघर्ष, आज हैं बॉलीवुड के सबसे मंझे हुए कलाकार

Nikita Panwar

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से धूम मचाने वाला ये एक्टर सिर्फ़ सीरियस रोल ही नहीं बल्कि कॉमेडी रोल के लिए भी पॉपुलर है. इन्हें बॉलीवुड का ‘ऑलराउंडर’ कहना गलत नहीं होगा. फ़िल्म ‘मसान’ हो या फ़िर ‘मिर्ज़ापुर’. इस एक्टर ने बॉलीवुड में अपने टैलेंट से पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस एक्टर के इस सिनेमाई सफ़र में बहुत सी मुश्किलें आई, लेकिन इनकी धर्मपत्नी ने हमेशा इस एक्टर का साथ दिया. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस एक्टर का नाम बताते हैं.

ये भी पढ़ें: मिर्ज़ापुर फ़ेम पंकज त्रिपाठी की ये 15 तस्वीरें देखकर बोलोगे- ‘OMG! क्या ये कालीन भइया ही हैं!’

कहते हैं कि एक अच्छा एक्टर वही होता है, जो किरदार में घुसकर एक्टिंग करे और अपने थिएटर के दिनों से ही ये एक्टर मां-बाबूजी जा का आशीर्वाद लेकर दिल्ली आए. इस एक्टर ने साबित कर दिया कि फ़िल्मों में आने के लिए गॉडफादर नहीं सिर्फ़ डेडिकेशन और मेहनत लगती है. इस मस्त-मौला एक्टर को न कभी रेलवे स्टेशन पर सोने की आवश्यकता पड़ी, न उन्हें खाने के लिए दर-दर भटकना पड़ा. लेकिन उनकी कहानी औरों से काफ़ी अलग थी.

क्या आपने इस एक्टर का नाम पहचाना?

ये और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड में ‘कालीन भईया’ नाम से मशहूर ‘पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)’ हैं. जिनकी प्रेज़ेंस हर एक मूवी सुपरहिट बना देती है. लेकिन उन्हें ये लोकप्रियता रातों-रात नहीं मिली थी. कहते हैं कि किसी भी पुरुष के पीछे, महिला का बहुत बड़ा हाथ होता है. पंकज के केस में भी उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी थी. जिन्होंने पंकज का साथ तब दिया, जब उनके पास कुछ भी नहीं था.

पंकज ने एक इंटरव्यू में बताया, “मुझे याद है कि मेरे पास कोई काम नहीं था और मेरी पत्नी मुंबई के एक स्कूल में पढ़ाती थी और वह अकेले ही घर चलाती थी. उनकी सैलरी से हमारी ज़रूरतें पूरी हो जाती थीं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मेरे पास कोई बहुत दुखद संघर्ष की कहानी थी. मुझे कभी भी स्ट्रीट लाइट के नीचे नहीं बैठना पड़ा या रेलवे स्टेशन पर सोना नहीं पड़ा. हम एक छोटे से एक कमरे के रसोई घर में रह रहे थे और वे दिन भी सुनहरे थे”.

उन्होंने कन्नड़ फ़िल्म ‘Chigurida Kanasu’ से अपना सिनेमाई करियर शुरू किया था. जिसके बाद उन्हें ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’, ‘मिर्ज़ापुर’, ‘फुकरे‘, जैसी कई फ़िल्मों से पहचान मिली.

ये भी पढ़ें: “मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता…”, जानिए आखिर क्यों ‘OMG 2’ को परेश रावल ने किया Reject 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल