परिणीति चोपड़ा की इस फ़िल्म का नाम बताएं, जो 70 करोड़ के बजट में बनी कमाए 311 करोड़ कमाए

Nikita Panwar

Parineeti Chopra 70 Crore Film That Crossed 311 Crore: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) अपनी शादी के कारण सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. परिणीति बॉलीवुड की सुपरहिट एक्टर्स में से एक हैं. जिनका चुलबुला अंदाज़ और धाकड़ एक्टिंग ऑडिएंस को बहुत पसंद है. उनकी फ़िल्मों में एक ऐसी फ़िल्म भी शामिल है, जिसने परिणीति को फेम दिया. ये फ़िल्म कॉमेडी से भरपूर थी, मात्र 70 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 311 करोड़ कमा लिए थे. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उस फ़िल्म का नाम बताते हैं.

ये भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, देखें कपल की संगीत से लेकर शादी की Inside Photos

आइए बताते हैं परिणीति चोपड़ा की उस 70 करोड़ फ़िल्म के बारे में जिसने कमाए 300 करोड़ (Parineeti Chopra Films)-

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 2011 में फ़िल्म ‘लेडिज़ वर्सेस रिकी बहल (Ladies Vs Ricky Bahl)’ से डेब्यू किया था. जिसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था. लेकिन उनका सिनेमाई करियर कुछ ख़ास नहीं रहा था. बाद में उनकी फ़्लॉप का ताता लग गया. एक के बाद एक उनकी फ़्लॉप आनी शुरू हो गईं.

उनमें ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’, ‘मेरी प्यारी बिंदु’ जैसी अन्य फ़िल्म भी शामिल थी. लेकिन 2017, परिणीति चोपड़ा के लिए बहुत लकी साबित हुआ. क्योंकि उस वर्ष उन्होंने एक ऐसी फ़िल्म की जिसने 311 करोड़ रुपयों का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन किया था. चलिए बताते हैं आपको उस फ़िल्म का नाम-

2017 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), तुषार कपूर (Tushar Kapoor), कुनाल खेमू (Kunal Khemu), अरशद वारसी (Arshad Warsi), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade), तब्बू (Tabbu) ने अहम भूमिका निभाई थी. फ़िल्म का नाम है ‘गोलमाल अगेन (Golmaal Again)’. जिसके निर्देशक हैं रोहित शेट्टी (Rohit Shetty). इस फ़िल्म में कॉमेडी ही नहीं बल्कि हॉरर का भी तड़का लगाया गया था.

अगर आप भी परिणीति स्टारर इस फ़िल्म को देखना चाहते हैं, तो इसे अमेज़न प्राइम वीडियोज़ पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Parineeti-Raghav Wedding: लीला पैलेस से 15 मिनट दूरी पर है उदयपुर की सबसे भुतहा जगह, जानिए नाम

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल