परिणीति और राघव चड्ढा की शादी: कौन हैं होने वाले दूल्हा और दुल्हन के फ़ैमिली मेम्बर्स? जानिए डीटेल

Vidushi

Parineeti Chopra And Raghav Chaddha Family Members : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और उनके मंगेतर व आम आदमी पार्टी के लीडर राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) उदयपुर के लग्ज़रियस लीला पैलेस में 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों के परिवार दिल्ली में प्री-वेडिंग फंक्शंस के लिए हैं, जिसमें अरदास और कीर्तन शामिल हैं.

instagram

ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ने ठुकरा दी थीं ये 4 सुपरहिट फ़िल्में, जो बदल सकता था उनका सिनेमाई करियर

आइए आपको परिणीति और राघव के फ़ैमिली मेम्बर्स से मिलवा देते हैं.

मिलिए दुल्हन की फ़ैमिली से

परिणीति चोपड़ा की एक बड़ी ख़ुशहाल पंजाबी फ़ैमिली है. एक्ट्रेस अपने पिता पवन चोपड़ा और मां रीना मल्होत्रा चोपड़ा से एक काफ़ी क़रीबी गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं. उनके पिता बिज़नेसमैन हैं और अंबाला कैंट में इंडियन आर्मी के सप्लायर हैं. वहीं, उनकी मां आर्टिस्ट हैं और अपनी पेंटिंग्स और आर्ट एग्ज़ीबिशन के लिए काफ़ी पॉपुलर हैं.

ht

परिणीति चोपड़ा के भाई-बहन

होने वाली दुल्हन परिणीति चोपड़ा के दो भाई शिवांग और सहज चोपड़ा (Sahaj Chopra) हैं. परी चोपड़ा फ़ैमिली में सबसे बड़ी हैं और अपने भाइयों के काफ़ी क़रीब हैं. सहज अपनी ग्रेजुएशन के बाद फ़ैमिली बिज़नेस में शामिल हो गए. वो नई दिल्ली में मिलीज़ कुकीज़ फ्रैंचाइज़ी में हैं और उसे काफ़ी बड़ा बना दिया है. उन्होंने परिणीति की फ़िल्म दावत-ए-इश्क़ में बतौर एसिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है. उनके छोटे भाई शिवांग एक डॉक्टर हैं और उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ़ को प्राइवेट रखना ही पसंद है.

indiatoday

परिणीति चोपड़ा के कज़िन्स

परिणीति चोपड़ा की कज़िन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल स्टार्स में से एक हैं. उनकी शादी नामी अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनस से हुई है. वहीं, मीरा चोपड़ा भी परिणीति की कज़िन हैं.

news18

मिलिए दूल्हे की फ़ैमिली से

आम आदमी पार्टी (AAP) मेंबर राघव चड्ढा भारतीय राजनीति का एक जाना-माना चेहरा हैं. परिणीति के विपरीत राघव की फ़ैमिली को ग्लैम वर्ल्ड से दूर रहना पसंद है. उनकी फ़ैमिली के बारे में काफ़ी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है.

mint

ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की नेट वर्थ जान लो, दोनों की नेट वर्थ में है ज़मीन-आसमान का अंतर

राघव चड्ढा के पेरेंट्स

राघव चड्ढा का जन्म दिल्ली में सुनील और अल्का चड्ढा के घर हुआ था. उनके पिता सुनील एक बिज़नेसमैन हैं और मां अल्का एक होममेकर हैं. राघव अपने पेरेंट्स से काफ़ी मज़बूत बॉन्ड शेयर करते हैं.

wikibio

राघव चड्ढा के भाई-बहन

राघव चड्ढा अपनी फ़ैमिली के बारे में काफ़ी प्रोटेक्टिव हैं. ऐसी कई रिपोर्ट्स हैं, जो बताती हैं कि उनकी छोटी बहन हैं और वो चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. इसके अलावा वो अक्सर अपने डॉग को वाक पर ले जाते हुए दिखते हैं. वो एक पेट लवर हैं और अपने डॉग के साथ उन्हें टाइम बिताना बहुत पसंद है.

freepress journal
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल