सोशल मीडिया की दुनिया भी एक अलग ही दुनिया है. लोगों की सोच, उनके विचार, उनका व्यक्तित्व, सब कुछ देखने को मिलता है. कोई भी विषय पकड़ा और टिप्पणियां शुरू. अब इसे अच्छा भी नहीं कहा जा सकता, न ही सिर्फ़ बुरा. पिछले कुछ समय में एक ऐसा ही मुद्दा कई बार उठा, Body Shaming का, जहां एक पक्ष आलोचना में लगा रहा, वहीं उसके सामने खड़ी हो गयी वो जनता जिसने इस चीज़ का साथ दिया.
सबसे हाल का उदाहरण है बॉलीवुड स्टार परिणीति चोपड़ा. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी ये तस्वीर पोस्ट करी जिसमें वो पूरे आत्मविश्वास से अपने Stretch Marks फ़्लॉन्ट करते हुई दिखीं. सराहना करने वाली ये बाते है कि परिणीति की इस तस्वीर की आलोचना करने वाले लोगों का मुंह-तोड़ जवाब देने के लिए कई फ़ैंस भी सामने आये.
1)
2)
3)
4)
5)
6)
7)
8)
9)
10)
11)
12)