फ़िल्म ‘पठान’ की इन 8 ख़ूबसूरत देशों में हुई है शूटिंग, ट्रैवलर्स अपनी बकेट लिस्ट में ज़रूर कर लें शामिल

Vidushi

Pathaan Shooting Locations : शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) की फ़िल्म ‘पठान’ को रिलीज़ हुए दो हफ़्ते हो गए हैं, लेकिन इसकी बॉक्स ऑफ़िस पर दहाड़ अभी भी काफ़ी ज़्यादा गूंजती हुई सुनाई दे रही है. पठान की आंधी ऐसी चली है कि थमने का नाम नहीं ले रही. इस फ़िल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन करीब 850 करोड़ रुपए के आसपास हो गया है. इस फ़िल्म की अमेज़िंग स्टारकास्ट के अलावा इसमें दिखाई गयी लोकेशंस भी बेहद ख़ूबसूरत हैं.

तो आइए आपको उन लोकेशंस के बारे में बता देते हैं, जहां फ़िल्म पठान की शूटिंग हुई है.

1- स्पेन

फ़िल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ में स्पेन की ख़ूबसूरत लोकेशंस जैसे कि मैजोर्का, केडीज़ और जेरेज़ की झलकियां देख सकते हैं. इसके साथ ही इन लोकेशन पर कुछ एक्शन सीक्वेंस की भी शूटिंग हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पहली मूवी है, जिसकी शूटिंग मैजोर्का में हुई है.

timesnowhindi

ये भी पढ़ें: ‘पठान’ के बाद दीपिका की 5 अपकमिंग मूवीज़, जिसमें ये एक्ट्रेस धमाल मचाने के लिए है बिल्कुल तैयार

2. UAE

दुबई इस मूवी की उन इंटरनेशनल लोकेशंस में शामिल हैं, जहां पठान की शूटिंग हुई है. आपको इस मूवी में कई एक्शन सीक्वेंस में दुबई की झलकियां दिखाई देंगी. साथ ही दुबई वो जगह भी है, जहां SRK का एक घर है.

postsen

3. भारत

इस फ़िल्म के कई सीन भारत के मुंबई शहर के लैविश सेट्स पर शूट हुए हैं. यश राज स्टूडियोज़ में मूवी के कई सीन शूट किए गए हैं.

indianexpress

4. रुस और साइबेरिया

रूस एक और ख़ूबसूरत देश है, जहां आपको नैचुरल और आर्किटेक्चरल मार्वल दिखाई देंगे. ये देश उन जगहों में से है, जहां इस मूवी की शूटिंग हुई है. रूस और यूक्रेन के बीच विश्व युद्ध से पहले पठान की शूटिंग यहां हुई थी. इसके अलावा पठान के कुछ हिस्सों की शूटिंग तालाब, नदियों और पहाड़ों वाले देश साइबेरिया में भी हुई है.

postsen

5. तुर्की

अपनी ख़ूबसूरत गलियों और साफ़ नदियों के चलते तुर्की ट्रैवलर्स के लिए सबसे पॉपुलर इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में से एक है. यहां का खाना और ड्रिंक्स बेहद टेस्टी हैं. इसके साथ ही तुर्की ऐसा देश है, जहां दो महाद्वीप एशिया और यूरोप उसी देश में हैं. फ़िल्म पठान के कुछ सीन यहां भी शूट हुए हैं.

businesstoday

ये भी पढ़ें: ‘पठान’ से जुड़ी इन 10 अनकही बातों पर शायद ही बॉलीवुड और SRK के फ़ैंस ने गौर किया होगा

6. फ़्रांस

फ़्रांस यूरोप के सबसे ख़ूबसूरत देश में है, जो आपकी ट्रैवल बकेट लिस्ट में ज़रूर होना चाहिए. इसके आकर्षण को बढ़ाने के लिए, यहां के लोकेशंस को शाहरुख़ की पठान में चित्रित किया गया है, जो इसे विक्टोरियन वास्तुकला और प्राकृतिक सुंदरता का टच देता है और फ़िल्म को और भी ख़ास बनाता है.

twitter

7. इटली

एक और देश जहां पठान की शूटिंग हुई है, वो इटली है. ख़ूबसूरत कस्बों, ख़ूबसूरत ग्रामीण इलाकों और साफ़-सुथरे समुद्र तटों के साथ, इटली वो जगह है, जो अपने आप में पूरी है.

twitter

8. अफ़ग़ानिस्तान

पठान मूवी के कई एक्शन सीक्वेंस अफ़ग़ानिस्तान में भी फ़िल्माए गए हैं. अगर टूरिज़्म की बात करें, तो अपने परिदृश्य और संस्कृति के चलते यहां घूमने के लिए बहुत कुछ है.

bizasialive
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल