बहुप्रतीक्षित शो ‘पौरशपुर’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. ALTBalaji का ये शो मल्टीस्टारर है. अन्नू कपूर, मिलिंद सोमन, शिल्पा शिंदे और शहीर शेख शो में एंटरटेनमेंट का फ़ुल तड़का लेकर हाज़िर होने वाले हैं.
ट्रेलर के हिसाब से ये मल्टीस्टारर शो 16वीं सदी के भारत की पृष्ठभूमि ‘पौरशपुर’ पर आधारित है. जिसमें राजा, रानी, सत्ता, ख़ून और साम्राज्य की लड़ाई दिखाई देगी. अन्नू कपूर एक ऐसे साम्राज्य के राजा के किरदार में नज़र आ रहे हैं, जो स्त्रियों को अपनी इच्छा से इस्तेमाल करता है. चूंकि, शो ALTBalaji का है. इसलिये इसमें बोल्डनेस और एंटरटेनमेंट भरपूर है.
वहीं मिलिंद सोमन भी एक अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं. अन्नू कपूर और मिलिंद सोमन जैसे बेहतरीन कलाकारों की जोड़ी क्या कमाल करती है. इसके रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा. शो का शचींद्र वत्स द्वारा निर्देशित है, जो कि 29 दिसंबर को रिलीज़ किया जायेगा.
तब तक यहां देखें ट्रेलर: