अभिनेत्री पायल घोष ने कुछ दिनों पहले फ़िल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. घोष ने ट्विटर पर अपनी कहानी बयां की.
घोष के मुताबिक़, अनुराग ने रिचा चड्ढा को बताया था कि उसने लगभग 200 अभिनेत्रियों के साथ संबंध बनाए हैं और ये कोई बड़ी बात नहीं है.
रिचा ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो पायल के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करेंगी. उनका मानना है कि जिन महिलाओं के साथ ग़लत हुआ है उन्हें न्याय मिलना चाहिए. लेकिन किसी महिला के पास दूसरी महिला को परेशान करने, हैरेस करने का हक़ नहीं है.
रिचा के मंगेतर, अभिनेता अली फ़ज़ल ने भी रिचा को सपोर्ट किया.
India TV की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, घोष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा ली है. इस पूरे मामले में कई अभिनेताओं, अभिनेत्रियों, फ़िल्म निर्माताओं, निर्देशकों ने अनुराग कश्यप को अपना समर्थन दिया है.