इन तस्वीरों में हमेशा के लिए फ़्रेम हो चुके हैं बराक ओबामा के कुछ बेहद गंभीर और कई बेफ़िक्र पल

Akanksha Thapliyal

किसी भी देश के लिए उसका राष्ट्रपति या प्रधानमन्त्री उसकी सबसे बड़ी पहचान होती है. इस महत्वपूर्ण पद पर बैठा आदमी एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी और व्यक्तित्व को साथ लेकर चलता है. एक तरह से उस पर जनता की अपेक्षाओं, उनकी आशाओं पर खरे उतरने की ज़िम्मेदारी होती है, तो दूसरी तरफ़ उसे हर जगह अपने देश का प्रतिनिधित्व करना होता है. जैसी छवि नेता की, वैसी छवि देश की.

देश के लीडर की लाइफ़ की आम बातें भी हमारे लिए ख़ास होती हैं, ख़ास कर तब जब वो लीडर बराक ओबामा हो. अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में ओबामा ने पूरी दुनिया में लोकप्रियता हासिल की है, ऐसी उपलब्धि कम ही अमेरिकन प्रेसिडेन्ट्ज़ को मिलती है. ओबामा के कार्यकाल ख़त्म होने से पहले उनकी कुछ बेहतरीन फोटोज़ का कलेक्शन पेश किया President के चीफ फ़ोटोग्राफ़र Pete Souza ने. इसमें ओबामा के कार्यकाल की कुछ बेहद बेहतरीन फोटोज़ हैं. 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”