अपनी ख़ूबसूरती और अदाकारी के कारण मधुबाला अपने प्रशंसकों के दिलों में आज तक राज करती हैं. उनकी कम उम्र में हुई मौत से सभी उदास थे. लेकिन, मधुबाला ने पर्दे पर और लोगों के दिलों में जो जगह बनाई है, उससे वो आज भी ज़िंदा हैं. अपनी अदाकारी से मधुबाला ने पर्दे पर अनारकली के किरदार को ऐतिहासिक बना दिया. यूं कहें कि ‘अनारकली’ ने मधुबाला को और मधुबाला ने ‘अनारकली’ को अमर बनाया है.
अब दिल्ली के Madame Tussade ने फ़ैन्स के लिए मधुबाला का Wax Statue (मोम का पुतला) लगाया है. इसके लिए मधुबाला के ऐतिहासिक किरदार अनारकली को ही चुना गया.
Statue के उद्घाटन में मधुबाला की सबसे छोटी बहन मधु बृज भी पहुंचीं और कुछ ऐसा पोज़ दिया.
लेकिन जब फ़ैन्स ने मधुबाला का ये Wax Statue देखा तो वो निराश होकर रह गए. उनके निराशा की वजह ये थी कि मधुबाला का Wax Statue उनके असली चेहरे से काफ़ी अलग है.
Statue की इस कमी की वजह से निराश ज़रूर हो सकते हैं, लेकिन कलाकारों की तारीफ़ करना फिर भी बनता है. आखिर, जिस अदाकारा की खूबसूरती की कोई मिसाल नहीं है, उसको महज़ स्क्रीन पर देखकर बना देना आसान तो नहीं रहा होगा.