‘A Suitable Boy’ में मंदिर में फ़िल्माए गए किसिंग सीन से लोग नाराज़, #BoycottNetlfix हुआ ट्रेन्ड

Sanchita Pathak

नेटफ़्लिक्स की सीरीज़ ‘A Suitable Boy’ से लोगों को आपत्ति हो गई है. इस फ़िल्म में एक मुस्लिम युवक से एक हिन्दू स्त्री को प्रेम हो जाता है. नाराज़ लोगों का आरोप है केि फ़िल्म में सारे किसिंग सीन मंदिर के प्रांगण में दिखाए गए हैं, जिससे हिन्दू धर्म का अपमान होता है.

India Today

कई भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने फ़िल्म निर्माताओं और नेटफ़्लिक्स पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव तिवारी ने रीवा में FIR दर्ज करवाई

लोगों का आरोप है कि नेटफ़्लिक्स ऐसे दृश्यों की आड़ में लव जेहाद को बढ़ावा दे रहा है.


मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नेटफ़्लिक्स ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म और सीरिज़ के निर्माता निर्देशक के ख़िलाफ़ क्या क़ानूनी कार्रवाई की जा सकती है, इसकी जांच करने के आदेश अधिकारियों को दे दी गई है.

कई लोगों ने #BoycottNetflix और #BoycottNetflixIndia के साथ ट्वीट किए-

वहीं कुछ लोगों ने इस सीन पर आपत्ति जता रहे लोगों का मज़ाक उड़ाया-

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”