अपने पेशावरी बेटे विनोद खन्ना को एक सम्मान समारोह ज़रिये याद करेगा पाकिस्तान

Sumit Gaur

लम्बे समय तक कैंसर से लड़ने के बाद आख़िरकार बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना ज़िंदगी की जंग हार गए. उनके देहांत से सारा बॉलीवुड स्तब्ध था, तो उनके जन्म स्थान पाकिस्तान के पेशावर में भी लोगों ने अपने इस लाल को याद किया.

पाकिस्तान के जाने-माने इतिहासकार मुहम्मद इब्राहिम जिया का कहना है कि ‘विनोद खन्ना 6 अक्टूबर, 1946 को पेशावर के छावनी क्षेत्र के सरदार इलाके में पैदा हुए थे. उनके पिता मेहरचंद खन्ना एक जाने-पहचाने कारोबारी और कांग्रेस नेता थे.’

जिया ‘पेशावर के फ़नकार’ के नाम से एक किताब भी लिख चुके हैं, जिसमें पेशावर से जुड़ी हस्तियों के बारे में जानकारी है.

b’Image Source: Pinterest’

2014 में अपनी भारत यात्रा के दौरान जिया विनोद खन्ना और दिलीप कुमार से मुलाकात कर चुके हैं. दिलीप साहब भी पाकिस्तान के पेशावर में ही पैदा हुए थे. विनोद खन्ना के बारे में जिया कहते हैं कि ‘जब विनोद खन्ना को ये मालूम हुआ कि मैं पेशावर से हूं, तो बहुत खुश हुए कि कोई उनके यहां से उनसे मिलने आया है.’

b’Image Source: PTI’

बंटवारे के बाद विनोद खन्ना का परिवार हिंदुस्तान आ गया था. दुबई में एक समारोह के दौरान विनोद खन्ना ने गर्व से कहा था कि वो पेशावर से हैं. पेशावर में विनोद खन्ना का पुश्तैनी मकान All Pakistan Womens’ Association द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. अपने पेशावरी लाल की याद में Cultural Heritage Council एक समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें उन्हें सम्मानित किया जायेगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”