Photography Behind The Scenes Pics: एक अच्छी तस्वीर के लिए बढ़िया कैमरा और बड़ा बजट नहीं, बल्क़ि ख़ुरपेंची फ़ोटोग्राफ़र की ज़रूरत होती है. क्योंकि, अगर ये महान लोग अगर चाह लें तो आपको कम से कम बजट में दुनिया की ख़ूबसूरत से ख़ूबसरत जगह की फ़ील दे सकते हैं. ये स्विमिंग पूल में ही आपको जल परी बना सकते हैं, पानी में डुबोकर क़ातिलाना लुक दे सकते या फिर ज़मीन में लोटाकर भी चौकस तस्वीर उतार सकते. कहने का मतलब है ये लोग कुछ भी कर सकते.
न यक़ीन हो दुनिया की इन ख़ूबसूरत तस्वीरों को देखिए आपका सच्चाई से भरोसा उठ जाएगा!
Photography Behind The Scenes Pics
1. रौशनी दिखाकर अंधा बना रहे लोगों को
2. इन्हीं हाथों ने किया है ख़ेल.
3. सच वाक़ई नंगा होता है!
4. इस जल परी का भी सच देख लो.
5. ग़ज़ब टोपीबाज़ हैं यार ये.
6. हां, एक तस्वीर के लिए मोहल्ले भर का राशन बटोर लो.
7. पर्दे के पीछे का सच.
8. हमें जोकर बना रहे.
9. इत्ता डरा काहे रही बहन.
10. आग लगा दी फ़ोटोग्राफ़र ने.
11. तस्वीर के चक्कर में ज़मीन पर भी लोट जाते हैं ये लोग.
12. धुंआदार तस्वीर.
13. सीढ़ी-पिंजरा लगाकर हौके पड़े हैं तस्वीर.
14. तस्वीर में स्वर्ग, हकीक़त में फ़ुटपाथ.
ये भी पढ़ें: एक फ़ोटोग्राफ़र ने बताई इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इन 11 फ़ोटोज़ की सच्चाई और ये आपको चौंका देगी