सपने सच होना किसे कहते हैं, ये पंकज त्रिपाठी के नए घर की इन तस्वीरों से समझ सकते हैं

Akanksha Tiwari

दमदार अभिनय, सादगी और ज़मीन से जुड़ा इंसान. ये पहचान है हमारे कालीन भईया यानि पकंज त्रिपाठी की. बिहार के गोपालगंज से निकल कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले पकंज त्रिपाठी ने न सिर्फ़ अपने किरदारों से लोगों को एंटरटेन किया, बल्कि लोगों का सम्मान भी पाया. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में जब एक्टर से उनकी सफ़लता का राज़ पूछा गया, तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए ख़ुद को ज़मीन से जुड़ा हुआ इंसान बताया.  

dailypioneer

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा: 

आज मेरी पत्नी मृदुला और मेरे पास हमारे सपनों का घर है पर मैं पटना में अपने टीन के छत वाले उस कमरे को नहीं भूला हूं. एक रात बारिश इतनी तेज़ हो रही थी कि छत का एक हिस्सा उड़ गया और मैं खुले आसमान को देख पा रहा था.

-पकंज त्रिपाठी

आगे पकंज त्रिपाठी ने ये भी बताया कि जब वो और उनकी पत्नी मुंबई के मड आइलैंड स्थित नये आशियाने में शिफ़्ट हुए, तो उस दौरान उनकी पत्नी भावुक हो गई.  

TBI

फिलहाल पंकज त्रिपाठी के नये घर के गृह प्रवेश की तस्वीरें सामने आई हैं, जो कई कारणों से बेहद ख़ास हैं: 

1. नया आशियाना और पूजा में बैठे पंकज त्रिपाठी.  

2. एक आम इंसान की तरह धोती कुर्ते में पत्नी के साथ फ़ोटों खिंचवाते कालीन भईया.  

पकंज त्रिपाठी के नये घर की पूजा-अर्चना में उनके दोस्त भी शामिल हुए, जिनके साथ मिलकर कालीन भईया ने अपने छोटे से आशियाने की ख़ुशियां बांटी. अभिनेता को ये ख़ुशियां कड़ी मेहनत और काफ़ी संघर्ष के बाद हासिल हुई हैं. 

anandabazar

नये घर के लिये बधाई हो कालीन भईया! 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”