Manisha Koirala Photo: मनीषा कोइराला तीन दशकों से हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने कई शानदार फ़िल्मों से हमें एंटरटेन किया है. नाज़ुक सी, प्यारी सी दिखने वाली मनीषा कोइराला ने 1991 में फ़िल्म ‘सौदागर’ से फ़िल्मों में डेब्यू किया था. तब से लेकर आज तक मनीषा ने ‘दिल से’, ‘लज्जा’, ‘बॉम्बे’ और ‘संजू’ सहित कई हिट फ़िल्में दी हैं. मनीषा कोइराला ने कैंसर की जंग का सामना डटकर किया और अपने फ़ैंस के लिए वापस आईं.
आइए मनीषा कोइराला के शुरुआती दौर की तस्वीरें (Manisha Koirala Photo) देखते हैं जिसमें वो काफ़ू क्यूट लग रही हैं.
ये भी पढ़ें: इन 26 Black & White फ़ोटोज़ में शो मैन राज कपूर की रियल और रील लाइफ़ दोनों देख लो
‘सौदागर’ के सुपरहिट होने के बाद मीनषा कोइराला का डेब्यू आज भी अब तक के सबसे लोकप्रिय डेब्यू में से एक है.
फ़िल्म ‘सौदागर’ के बाद दूसरी हिट फ़िल्म ‘यलगार’ भी सुपरहिट थी.
मनीषा की फ़िल्म 1942: A Love Story ने पूरे देश को एक लड़की की दीवानगी में ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया, जबकि मनीषा इस फ़िल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस के फ़ोटोशूट की ये 24 तस्वीरें साबित करती हैं कि 90 का दशक कितना ख़ूबसूरत था
मनीषा की अगली फ़िल्म ‘बॉम्बे’ थी, जिससे इन्हें एक एक्ट्रेस के रूप में पहचान मिली. इसमें मनीषा का बहुत ही शानदार अभिनय किया था.
फ़िल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ मनीषा के करियर की वो फ़िल्म थी जहां से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
फिर इसके बाद फ़िल्म ‘ख़ामोशी’ ने लोगों को मनीषी की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी ख़ूबसूरती का और भी ज़्यादा कायल बना दिया.
‘गुप्त’ से लेकर ‘दिल से’ तक, मनीषा ने अपने त्रुटिहीन प्रदर्शन और आकर्षक सुंदरता के साथ हर दिल में अपनी जगह बना ली.
धीरे-धीरे, मनीषा ने अलग-अलग भूमिकाएं निभानी शुरू कर दीं, लेकिन उनकी अभिनय क्षमता पर कभी सवाल नहीं उठा.
2012 से 2014 तक मनीषा को कैंसर के चलते फ़िल्मों से ब्रेक लेना पड़ा. इसके बाद, इन्होंने अपनी वापसी से सबको हैरान कर दिया.
अपनी वापसी के साथ ही उन्होंने संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ और ‘लस्ट स्टोरीज़’ दोनों में ही सानदार एक्टिंग की और लोगों को उन्हें दोबारा प्यार देने पर मजबूर कर दिया.
आपको बता दें, मनीषा कोइराला अब तक 61 फ़िल्में कर चुकी हैं. फ़िल्म ‘बॉम्बे’ के लिए मनीषा को बेस्ट एक्ट्रेस का Filmfare Award मिला था.