कल बिग बॉस ओटीटी(Bigg Boss OTT) की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉार्म Voot Select पर धमाकेदार शुरुआत हो गई. इसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. इस शो में सिंगर नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, सिंगर और वीजे अनुषा दांडेकर,दिव्या अग्रवाल, उर्फी जावेद, अक्षरा सिंह, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, जीशान ख़ान, नेहा मलिक और पवित्रा लक्ष्मी जैसे स्टार हिस्सा ले रहे हैं.
Voot Select पर आने वाले इस शो को जीतने वाले को बिग बॉस-15 के लिए चुने जाने और सलमान ख़ान से मिलने का मौक़ा मिलेगा. इस शो को आप ऑनलाइन सोमवार से शुक्रवार तक शाम 7 बजे से देख सकते हैं. शनिवार और रविवार को 8 बजे से इसे ऑनलाइन देखा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ चाहते हैं कि आप इन 12 सवालों के जवाब दें और ईनाम में सच्चे फ़ैन का खिताब जीतें
बिग बॉस की तर्ज पर ही Bigg Boss OTT के घर को तैयार किया गया है. दर्शकों को इसके घर की तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार था. फ़ाइनल इसकी कुछ तस्वीरें आ चुकी हैं. चलिए एक नज़र बिग बॉस ओटीटी के अमेजिंग हाउस की तस्वीरों पर भी डाल लेते हैं.
1. इस घर को देखकर लगता है कि Bigg Boss की तरह ही बिग बॉस ओटीटी के घर को बनाने में काफ़ी ख़र्चा किया गया है.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस कुछ नहीं बस बड़े बजट में मोहल्ले की लड़ाई है, जिसका होस्ट आपके पड़ोसी की जगह सलमान खान है
2. ये शो बिग बॉस से बिल्कुल अलग और अनफ़िल्टर्ड है.
3. इस घर को ओमंग कुमार और वनिता ओमंग कुमार ने डिज़ाइन किया है.
4. ये घर उससे ज़रा हटके और उसको हर मामले में टक्कर देने वाला है.
5. चूंकि ये शो ऑनलाइन देखा जा रहा है इसलिए इसके घर को ब्राइट और फ़ंकी कलर्स से सजाया गया है.
6. ओमंग कुमार का कहना है कि उन्होंने इस घर को बोहेमियन, जिप्सी और कार्निवल लुक देने के लिए काफ़ी मेहनत की है.
7. बिग बॉस का प्रतीक चिन्ह.
8. इस हाउस का रेस्टोरेंट.
9. बिग बॉस ओटीटी का जिम.
10. इसका किचन भी काफ़ी शानदार है.
11. Gilt Paint ने इसकी दीवारों को नया लुक दिया है.
12. इसके लिविंग रूम को फ़ेस्टिव थीम के साथ डेकोरेट किया गया है.
13. बेडरूम को भी कार्निवल लुक दिया गया है. इस हाउस में लगे सभी बेड्स बहुत ही आरामदायक हैं.
14. कंटेस्टेंट्स के Chill करने के लिए बेहतरीन पूल चिल कर सकते हैं.
Bigg Boss OTT का घर सच में बिग बॉस हाउस को कांटे की टक्कर दे रहा है.