सबको बधाई हो!
बॉलीवुड के सबसे चाहते कपल की शादी की!
दीपिका-रणवीर की शादी की कुछ फ़ोटोज़ सामने आयी हैं. जब तक पूरी आती हैं, इन्हीं से काम चला लो.
ये फ़ोटोज़ कोंकणी स्टाइल में हुई DeepVeer की शादी की हैं.
पापा प्रकाश पादुकोण.
इटली के जिस ख़ूबूसरत वेन्यू में ये फ़ंक्शन चल रहा है, उसकी वीडियो:
दुल्हन का नहीं पता, लेकिन दूल्हा ये रहा.
इस तस्वीर को अभी तक काफ़ी लोग देख चुके हैं. गजरे वाली दीपिका नहीं है, रणवीर की बहन हैं.
अनीशा और उजला पादुकोण.
लोग अलग-अलग वीडियो शेयर कर रहे हैं.
अपनी शादी को एक प्राइवेट अफ़ेयर रखने में दीपिका-रणवीर ने कोई कसार नहीं छोड़ी हैं, और इस बात का सभी को सम्मान करना चाहिए।
शादी मुबारक DeepVeer! अब जल्दी से तस्वीरों का इंतज़ार ख़त्म करो.