इमरान-सनी लियोनी के गाने ‘Piya More’ पर लगा चोरी का आरोप. अंकित तिवारी हैं इसके कम्पोज़र

Jayant

कहते हैं बॉलीवुड में म्यूज़िक और फ़िल्म की कहानी चोरी नहीं होती, बल्कि लोग दूसरों से प्रेरित होते हैं. लेकिन जब आप किसी से प्रेरित हों और वही आप पर चोरी का इल्ज़ाम लगा दे, तब क्या होगा? कुछ ऐसा ही हुआ है सनी लियोनी और इमरान हाशमी पर फ़िल्माये गाने ‘Piya More’ के साथ. इस गाने को सुन कर फ़िल्म निर्माता जय प्रकाश ने अंकित तिवारी पर आरोप लगाया है कि ये 2014 में रिलीज़ हुई उनकी एक फ़िल्म के गाने ‘नशा सिर पर चढ़ कर बोले’ का कॉपी है.

जय प्रकाश ने कहा कि ‘इन दोनों गानों को अंकित तिवारी ने ही बनाया है और जहां इस फ़िल्म को बनाने में 100 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए, तो गाने के लिए चोरी क्यों की गई. अगर इस गाने को फ़िल्म से हटाया नहीं गया तो मैं फ़िल्म की रिलीज़ रोकने के लिए कोर्ट में अपील करूंगा.’

mid-day

वहीं अंकित तिवारी ने इस आरोप को पूरी तरह से नकार दिया है. उनके हिसाब से दोनों गाने बिलकुल ही अलग धुन पर बने हैं. तिवारी ने कहा कि दोनों गानों को किसी भी म्यूज़िक एक्सपर्ट से चेक करवाया जाए, तो सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.

Source: T-Series

https://www.youtube.com/watch?v=4_DBvmCP4WU

Source: Cinecurry

खैर, ये कोई पहला वाकया नहीं है, जब ऐसी चोरी का आरोप बॉलीवुड में सुनने को मिला है. ऐसे में सच कौन बोल रहा है, आप दोनों गानों को सुन कर तय करने की कोशिश ज़रूर कर सकते हैं. इस आरोप के कारण ही सही, लेकिन इस फ़िल्म और गाने को फ्री की पब्लिसिटी ज़रूर मिल गई है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”