शुभमन गिल की WTC में कटी 115% फ़ीस, जानिए इससे पहले किन प्लेयर्स पर बिहेवियर के चलते लगा जुर्माना

Vidushi

ICC कोड ऑफ़ कंडक्ट (ICC Code of Conduct) कहता है कि नियमों को तोड़ने का मतलब ये हो सकता है कि एक ख़िलाड़ी को उसका भारी जुर्माना देना पड़े. अक्सर प्लेयर्स ने मैदान पर अपना आपा खो दिया है और कोड ऑफ़ कंडक्ट का उल्लंघन करने के बाद ख़ुद को परेशानी में डालते दिखाई दिए हैं.

आइए आपको कुछ इंडियन क्रिकेटर्स के बारे में बता देते हैं, जिन्हें अपने असभ्य बिहेवियर के चलते भारी जुर्माना देना पड़ा.

1-शुभमन गिल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ हाल ही में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फ़ाइनल के समापन के बाद भारी क़ीमत चुकानी पड़ी. शुभमन गिल को उनकी मैच फ़ीस पर 15% अतिरिक्त जुर्माना दिया गया था. दरअसल, गिल को भारत की दूसरी पारी में विवादित तरीके से आउट दिया गया था. कैमरून ग्रीन ने स्लिप में उनका कैच लिया था. थर्ड अंपायर ने कैच को सही मानकर गिल को आउट करार दिया. इस फ़ैसले पर अपनी नाराज़गी दिखाते हुए उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए थे. जिस वजह से उन पर जुर्माना लगा. इसके साथ ही गिल को एक डिमेरिट पॉइंट भी दे दिया गया है.

zeenews

ये भी पढ़ें: Shubman Gill Old Pics: देखिए टीम इंडिया के ‘प्रिंस’ की 15 तस्वीरें, बचपन से है बल्लेबाज़ी का शौक़

2-विराट कोहली

विराट कोहली ने 2012 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेले गए एक मैच में दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखा थी. उनकी इस हरक़त के बाद मैच रेफ़री उन्हें बैन करने वाले थे. इस हरकत के बाद उनकी मैच की 50 प्रतिशत फ़ीस कटी थी.

cricshots

3-रविंद्र जडेजा

साल 2014 में नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन और रवींद्र जडेजा के बीच हुए विवाद ने काफ़ी सुर्खियां बटोरी थीं. उस दिन लंच से पहले ही रवींद्र जडेजा और जेम्स एंडरसन के बीच पहले मैदान पर झड़प हुई. एंडरसन ने कथित तौर पर जडेजा को भारतीय ड्रेसिंग रूम में आकर दांत तोड़ने की भी धमकी दी. इस पूरे मामले में रविंद्र जडेजा की 50 प्रतिशत मैच फ़ीस काट ली गई थी.

ndtvimg

4-महेंद्र सिंह धोनी

जून 2015 में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए वनडे मैच में कैप्टेन कूल कहे जाने वाले एमएस धोनी का पारा हाई हो गया था. मुस्ताफिजुर रहमान उस दौरान बैटिंग कर रहे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के रास्ते में आकर खड़े हो गए थे. जिसके बाद धोनी को गुस्सा आया और उन्होंने मुस्ताफिजुर रहमान को ज़ोरदार टक्कर मारते हुए रन पूरा किया. इसके चलते धोनी की 75 प्रतिशत मैच की फ़ीस काट ली गई थी.

ibtimes

5. गौतम गंभीर

गौतम गंभीर की साल 2007 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में शाहिद अफ़रीदी से झड़प हो गई थी. दोनों ने एक-दूसरे को कुछ भद्दे शब्द मैदान पर बोले थे. इसके बाद गंभीर की 65 प्रतिशत मैच फ़ीस काट ली गई थी.

hindustantimes

ये भी पढ़ें: जानिए कैसे बनते हैं अंपायर और क्या होती है पूरी प्रक्रिया, कितनी लेते हैं 1 मैच की फ़ीस

6-इशांत शर्मा

इशांत शर्मा को साल 2015 श्रीलंका के साथ पी सारा ओवल में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों को उकसाने का दोषी पाया गया था. जिसके बाद उन पर मैच फ़ीस का 65 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था.

ndtvimg
आपको ये भी पसंद आएगा
WC 23: ‘नहीं करूंगा डेट…’ 10 Pics में देखिए फ़ैंस की दीवानगी, कुछ यूं करते हैं प्लेयर्स का हौसला अफ़जाई 
जानिए भारतीय बल्लेबाज़ों के पॉपुलर Signature शॉट के नाम, जिन्हें फ़ैंस भी करते हैं पसंद 
कोई है 12th पास तो कोई है ग्रेजुएट, जानिए विश्व कप 2023 में डेब्यू किये भारतीय प्लेयर्स कितने पढ़े-लिखे हैं
पहचान कौन? टीम इंडिया का है धमाकेदार बल्लेबाज़, कोहली भी हैं फ़ैन, पंजाबी है ये क्रिकेटर
Shubman Gill Old Pics: देखिए टीम इंडिया के ‘प्रिंस’ की 15 तस्वीरें, बचपन से है बल्लेबाज़ी का शौक़
IPL 2023: शुभमन गिल ने तोड़ा ‘विराट’ का सपना, तो RCB फैंस शुभमन को देने लगे भद्दी गालियां