Bigg Boss होस्ट करने के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये लेते हैं ये 6 स्टार, इस एक्टर की फ़ीस है सबसे कम

Abhay Sinha

बिग बॉस शो भारतीयों को बड़ा पसंद है. मस्त झगड़ा-झंझट और ड्रामेबाज़ी देखने को मिलती है. साल 2006 से ही बिग बॉस शो धमाकेधार स्टाइल में चल रहा है. इसकी पॉपुलैरिटी के कारण ही इसे कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी और मलयालम जैसी कई अन्य भारतीय भाषाओं में भी बनाया गया है. (Popular Bigg Boss Hosts Fees)

हर फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से कोई एक बिग बॉस शो को होस्ट करता है. इसके लिए ये स्टार्स मुंह मांगी रकम चार्ज करते हैं. कुछ प्रमुख होस्ट में सलमान ख़ान और कमल हासन जैसे सुपरस्टार्स शामिल हैं, जो बिग बॉस होस्ट करने के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. (Bigg Boss Hosts Salary)

ऐसे में आइए देखते हैं ये पॉपुलर स्टार्स बिग बॉस होस्ट करने के लिए कितना रुपये लेते हैं-

1. सलमान ख़ान

सलमान 13 सालों से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं. कहा गया था कि सलमान ने निर्माताओं से 1000 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम वसूल की है, लेकिन उन्होंने इन आरोपों को खारिज कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की शुरुआती फीस करीब 12 करोड़ रुपये प्रति हफ्ते थी, जिसे बाद में उन्होंने बढ़ाकर 25 करोड़ रुपये कर दिया गया था.

हालांकि, उनकी फ़ीस इससे भी ज़्यादा हो गयी है. कथित तौर पर बिग बॉस 16 के लिए प्रति एपिसोड फ़ीस 43 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी है.

2. किच्चा सुदीप

2013 में बिग बॉस का कन्नड़ वर्ज़न आया. कन्नड़ शो के सभी 11 सीज़न की एंकरिंग कन्नड़ फ़िल्म स्टार सुदीप संजीव ने की है. कलर्स चैनल के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट 2015 में हुआ था. शुरुआत में पांच साल के लिए 20 करोड़ रुपये फ़ीस थी. हालांकि, अब उनकी फ़ीस में बढ़ोतरी हुई है. कथित तौर पर वो अब प्रति सीज़न 8 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.

3. कमल हासन

फ़ेमस एक्टर कमल हासन रियलिटी टीवी शो के 7 वें सीज़न के लिए भारी-भरकम फ़ीस चार्ज की थी. कथित तौर पर, तमिल वर्ज़न के लिए कमल हासन ने 130 करोड़ रुपये बतौर फ़ीस लिए. पहले ख़बरें आई थीं कि वो बिग बॉस नहीं करेंगे, मगर फिर कमल हासन ने ही शो होस्ट किया और तगड़ी फ़ीस वसूली.

4. नागार्जुन

टॉलीवुड सुपरस्टार ने 2022 में शो के आखिरी सीज़न की मेजबानी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलुगू वर्ज़न के लिए उन्हें प्रति एपिसोड 12 लाख रुपये मिले थे, जो पूरे सीज़न के लिए 12 करोड़ रुपये थे. फ्रेंचाइजी के छठे सीज़न की मेजबानी के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपये मिलने की ख़बरे हैं.

5. मोहनलाल

शो का मलयालम वर्ज़न 2018 में शुरू हुआ और तेज़ी से लोकप्रिय हो गया. अनुभवी अभिनेता मोहनलाल शुरुआत से ही शो के होस्ट रहे. शुरुआती सीज़न के लिए उन्हें 12 करोड़ रुपये मिले थे. हालांकि हालिया सीज़न के पारिश्रमिक का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ये पिछले सीज़न के बराबर हो सकता है, जिसमें उन्हें प्रति एपिसोड 70 लाख रुपये की कमाई हुई थी.

6. महेश मांजरेकर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश मांजरेकर ने कथित तौर पर बिग बॉस मराठी 3 के प्रत्येक एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये बतौर फ़ीस लिए थे. यानि एक सीज़न के लिए 3.5 करोड़ रुपये.

ज़ाहिर है कि सबसे ज़्यादा पैसा सलमान ख़ान को ही मिलता है. उनके मुक़ाबले दूसरे स्टार्स को 20 फ़ीसदी फ़ीस भी नहीं मिलती है.

ये भी पढ़ें: वो फ़िल्में जिनके सीक्वल से निकाले जा चुके हैं ये 8 बॉलीवुड स्टार्स, फिर कुछ फ़िल्में हिट तो कुछ हुईं फ़्लॉप

आपको ये भी पसंद आएगा
साउथ सिनेमा के वो 10 स्टार्स जो रियल लाइफ़ में भी लोगों की मदद करके बन गए हैं असली हीरो
नागार्जुन और नागा चैतन्य दोनों को है लग्ज़री कार्स का शौक़, 6 करोड़ से भी ज़्यादा की हैं इनकी Cars
सेलेब्स के साथ दिखने वाले Orry को पार्टी करने के मिलते हैं लाखों रुपये, स्टार्स देते हैं इतने पैसे
परिवार से ज़्यादा स्टाफ़ के साथ समय बिताते हैं भाईजान, बोले- ’25 साल से बाहर डिनर पर नहीं गया’
मुस्लिम एक्टर ने निभाया बजरंगबली के भक्त का किरदार, पहचानिये फ़िल्म का नाम जिसने कमाए 600 करोड़ 
36 दिनों में बनी थी सलमान की ये सुपरहिट फ़िल्म, जिसने रिलीज़ के बाद कमाए 18 करोड़, बताइए नाम