एक्टिंग के मामले दिग्गज ये 8 बॉलीवुड स्टार्स पढ़ाई में थे फ़िसड्डी, नहीं किये कभी कॉलेज के दर्शन

Nikita Panwar

Popular Bollywood Celebrities Who Never Attended College: किसी सपने को पूरा करने के लिए कुछ चीज़ों को पीछे छोड़ना पड़ता है‘. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के कुछ सुपरस्टार्स ने भी किया. ये वो सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में काफ़ी कम उम्र में एंट्री कर ली थी. इसीलिए अपने सिनेमाई करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने कभी कॉलेज की शक्ल देखी ही नही. लेकिन इन एक्टर्स की एक्टिंग लाजवाब है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में बताएंगे, जो कभी कॉलेज नहीं गए.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के इन 12 स्टार्स ने फ़िल्मों में आने के लिए बीच में ही छोड़ दी अपनी पढ़ाई

चलिए जानतें हैं बॉलीवुड के कौन-कौनसे स्टार्स कभी कॉलेज नहीं गए-

1- दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

दीपिका पादुकोण हाल ही में 95th ऑस्कर्स अवॉर्ड्स (Oscars Award) में दिखाई दी थीं. उन्होंने ओम शांति ओम (2007) फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने ख़ुद कहा था कि मॉडलिंग करियर के लिए उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीच में ही बीच में ही छोड़ दी थी.

https://www.instagram.com/p/CptLkoysPDy/

2- आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री को कुछ बहुत ही बेहतरीन फ़िल्में दी है. वैसे तो फ़ैंस उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद करते हैं. लेकिन बता दें कि मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने फ़िल्मों में काम करना शुरू कर दिया और कभी कॉलेज नहीं गई.

https://www.instagram.com/p/CpmMBCILt4-/

3- सलमान खान (Salman Khan)

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान ख़ान की डेब्यू फ़िल्म बीवी हो तो ऐसी (1988) थी. उन्होंने अपनी स्कूलिंग ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से पूरी की है. बताया जाता है कि पढ़ाई के दौरान ही उनके पास कई मॉडलिंग और फ़िल्मों के प्रोजेक्ट्स आने लगे. इसीलिए वो कभी कॉलेज नहीं गए.

https://www.instagram.com/p/CpOzX8rIg5R/

4- कटरीना कैफ़ (Katrina Kaif)

कटरीना कैफ़ ने बॉलीवुड में आने के बाद एक से बढ़कर एक सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत आने से पहले उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसीलिए वो स्कूल नहीं गईं और ट्यूशन से लेकर ही पढ़ाई की.

https://www.instagram.com/p/CmOQ5jVt2Qb/

5- आमिर खान (Aamir Khan)

बॉलीवुड के मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट आमिर ख़ान अपनी शानदार फ़िल्मों के लिए जाने जाते हैं. अगर पढ़ाई की बात करें तो आमिर ने क्लास 12th के बाद कॉलेज में कभी दाख़िला नहीं लिया.

ये भी पढ़ें- किसी ने सिर्फ़ स्कूलिंग तो किसी ने किया है BCom, जानिए ये 7 यंग स्टार्स कितने पढ़े-लिखे हैं

6- रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

हाल ही में फ़िल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर की एक्टिंग की ख़ूब सरहाना की गई थी. लेकिन रणबीर एक्टिंग में जितने पक्के थे, उतने ही कच्चे पढ़ाई में थे. रणबीर केवल 10वीं पास हैं.

7-कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. कंगना ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ से पूरी की थी. वो हमेशा से मेडिकल लाइन में जाना चाहती थीं. लेकिन उनके सपने टूट गए, जब उन्हें पता चला कि वो 12th में फ़ेल हो गई हैं.

https://www.instagram.com/p/CkSYpX0BXoT/

8- अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

बॉलीवुड एक्टरअर्जुन कपूर ने 12th क्लास भी पास नहीं किया है. क्योंकि वो 12th में फ़ेल हो गए थे.

https://www.instagram.com/p/CpZ36I8I2UD/
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल