जिन 6 कॉमेडियंस के चुटकुलों पर दांत फाड़ कर खिलखिलाते हो, उनकी नेट वर्थ जान हैरान हो जाओगे

Vidushi

Popular Comedians Net Worth : कॉमेडी (Comedy) करना एक कला है, जिसे करने का सबके अंदर गूदा नहीं होता. कुछ कॉमेडियंस हैं, जिनके वन लाइनर्स और चुटकुले ऐसे होते हैं, जो दिलोदिमाग में हंसी की लहर छोड़ जाते हैं. उन्हें जब भी सुन लो सड़ेले से सड़ेला मूड भी हंस कर गुलज़ार हो जाता है. इसी वजह से उनका नाम अब घर-घर की पहचान बन चुका है. अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाने वाले ये कॉमेडियंस करोड़ों में कमाते हैं. 

आइए आपको कुछ पॉपुलर कॉमेडियंस की नेट वर्थ के बारे में बताते हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 

1. सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर एक ऐसा नाम बन चुके हैं, जिसको किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है. एक्टर अपनी वाइफ़ और बेटे के साथ मुंबई के पॉश एरिया में रहते हैं. उनके पास BMW5 और BMW7 दो लग्ज़री कारें हैं. एक रिपोर्ट की मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 22 करोड़ रुपए के क़रीब है.

odishatv

ये भी पढ़ें: जॉनी लीवर: वो कॉमेडियन, जिसकी कॉमेडी में छुपा है सालों के संघर्ष और मेहनत का दर्द

2. कपिल शर्मा 

कपिल शर्मा का टीवी पर आने वाला शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के बारे में कौन नहीं जानता होगा? उनके शो के हर एपिसोड में कोई ना कोई सेलेब्रिटी ज़रूर दस्तक देता है. रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा की नेट वर्थ 245 करोड़ रुपए है.

timesofindia

3. जॉनी लीवर

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन जॉनी लीवर अपनी परफ़ेक्ट टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. कथित तौर पर उनकी नेट वर्थ 227 करोड़ रुपए है.

indianexpress

4. भारती सिंह 

भारती सिंह की देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भी ख़ूब फै़न फॉलोइंग है. वो हर शो में अपने परफ़ेक्ट कॉमिक कैरेक्टर्स को निभाने के लिए जानी जाती हैं. उनकी नेट वर्थ 30 करोड़ के क़रीब है.

indianexpress

5. परेश रावल 

परेश रावल अपनी कई फ़िल्मों में बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और उम्दा परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं. कथित तौर पर उनकी नेट वर्थ 100 करोड़ रुपए के क़रीब है.

imdb

ये भी पढ़ें: निशांत तंवर : स्कूल में बुली होने वाला लड़का जो बना इंडिया का फ़ेमस स्टैंडअप कॉमेडियन

6. राजपाल यादव 

राजपाल यादव सबसे पॉपुलर और टॉप कॉमेडियंस में से एक हैं, जो अपने रोल्स और कैरेक्टर्स के लिए जाने जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, राजपाल की नेट वर्थ 50 करोड़ रुपए है.

zeenews

इन कॉमेडियंस की अमीरियत का कोई हिसाब नहीं है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मुकेश अंबानी की ही तरह ही करोड़पति और अरबपति हैं उनके ये 6 रिश्तेदार, जानिए इनकी नेटवर्थ
बेहद प्यारी है कुशा कपिला और ज़ोरावर की लव स्टोरी, जो एक ड्रिंक से शुरू हुई थी
Brahmanandam: साउथ का वो कॉमेडियन, जिसकी नेटवर्थ के आगे कपिल शर्मा और जॉनी लिवर की कमाई भी कम है
नीता अंबानी के पास हैं करोड़ों रुपये के ये 9 Handbag, जानिए इनमें से सबसे सस्ता बैग कितने का है
जानिए ‘क्रिमिनल जस्टिस’ और ‘मिर्ज़ापुर’ से फ़ेमस हुए एक्टर विक्रांत मैसी के बारे में अनकही बातें
ईशा अंबानी हैं करोड़ों की क़ीमत वाली इन 5 महंगी चीज़ों की मालकिन, इनके घर की क़ीमत होश उड़ा देगी