Popular two-wheeler ads from the 80s and 90s: काश! हम एक बार फिर से अपने बचपन की उन यादों में लौट पाते, जहां न तो हमें किसी चीज़ की ज़रूरत होती थी और न ही कोई हमारे लिए बेहद ज़रूरी होता था. आज एहसास होता है कि हम 90’s के दौर में आम नहीं, बल्कि ख़ास ज़िंदगी जिया करते थे. हमारे बचपन की यादों के एक कोने में आज भी कई ऐसी चीज़ें बसी हुई हैं, जिन्हें इंटरनेट का ये दौर हमसे दूर करने की हिम्मत भी नहीं कर सकता. 90’s के दशक में ‘बजाज स्कूटर’ से लेकर ‘काइनेटिक लूना’ मोटरसाइकिल के विज्ञापन हमें बेहद पसंद थे.
ये भी पढ़िए: बॉलीवुड सेलेब्स के वो 15 विज्ञापन जिन्होंने 80s और 90s में खूब धमाल मचाया था
आज हम आपको 90’s की कुछ मोटरसाइकिलों के विज्ञापनों की याद दिलाने जा रहे हैं, जिनमें बॉलीवुड स्टार्स नज़र आये थे.
1- धर्मेंद्र – Rajdoot 350
भारत में Rajdoot 350 मोटरसाइकिल को RD नाम से भी जाना जाता है. इसकी शुरुआत 1983 से 1989 तक एस्कॉर्ट्स ग्रुप द्वारा की गई थी. इस 2-स्ट्रोक यामाहा मोटरसाइकिल के विज्ञापन में बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) नज़र आये थे.
2- सलमान ख़ान – Hero Honda CD100
भारत की हीरो और जापान की होंडा ने मिलकर साल 1985 में Hero Honda CD100 बाइक लॉन्च की थी. अपने ज़बरदस्त माइलेज व कम क़ीमत के कारण इस मोटरसाइकिल ने भारतीय दोपहिया बाज़ार में तूफ़ान ला दिया. तब सलमान ख़ान (Salman Khan) इसके विज्ञापन में नज़र आये थे. इसने 2 दशकों तक भारतीय सड़कों पर राज किया.
3- आमिर ख़ान – Hero Puch
भारत में Hero Puch Moped बाइक 1988 में लॉच की गई थी. ऑस्ट्रिया की कंपनी Puch ने ऑस्ट्रिया में उत्पादन बंद होने के बाद हीरो मोटर्स को उत्पादन लाइन बेच दिया था. साल 2003 तक इस मोपेड ने भारतीय सड़कों पर किया. इसके पहले विज्ञापन में आमिर ख़ान (Aamir Khan) नज़र आये थे.
4- विद्या बालन – Bajaj Kawasaki Caliber
भारत में कावासाकी और बजाज द्वारा बनाई गई Bajaj Kawasaki Caliber बाइक 1998 से 2006 तक बेचीं गई थी. ये मोटरसाइकिल काफ़ी पॉपुलर रही थी. ख़ासकर विद्या बालन (Vidya Balan) वाला विज्ञापन तो काफ़ी हिट रहा था.
5- शाहरुख़ ख़ान – Hero Puch
आमिर ख़ान (Aamir Khan) ने 80 के दशक में Hero Puch Moped का विज्ञापन किया था. इसके बाद 90 के दशक में शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) इस मोपेड के विज्ञापन में नज़र आये थे.
6- मिलिंद सोमन – LML Vespa
लोहिया मशीनरी लिमिटेड (LML) ने सन 1960 में LML Vespa स्कूटर लांच किया था. जबकि साल 2006 में इसे बंद कर दिया गया. 90 के दशक में इसके विज्ञापन में बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) नज़र आये थे.
ये भी पढ़िए: बॉलीवुड सेलेब्स के वो 15 विज्ञापन जिन्होंने 80s और 90s में खूब धमाल मचाया था